शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

क्रिकेटर दीपक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर ने गुरूवार का सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। अपने अच्छे प्रदर्शन या खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड भरे स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज़ करने की वजह से।  दीपक चाहर ने गुरूवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में सरेआम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के स्टैंड्स में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया और सगाई की अंगूठी पहनाई।
जिसके बाद से यह चर्चा का विषय बन गया है। दीपक को ऐसा करता देखकर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी ‘हां’ कहा और दोनों ने क्रिकेट स्टेडियम में ही सगाई कर ली। दीपक की मंगेतर का नाम जया भारद्वाज है।
जानते हैं जया भारद्वाज के बारे में
जया भारद्वाज ‘बिग बॉस’ फेम सिद्धार्थ भारद्वाज  की बहन हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज को बिग बॉस के अलावा भी कई टीवी शोज में देखा जा चुका है। सिद्धार्थ ने एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 जीता भी था। वहीं, जया भारद्वाज की बात करें तो वह दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं। जया भारद्वाज लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं, यही वजह है कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तक प्राइवेट कर रखा है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...