शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

पीएनजी की कीमतों को लेकर रोष उत्पन्न हुआ

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जहां लोगों को लगातार झटके पर झटका दे रही है। वही सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी लोगों को महंगाई की मार झेलने को मजबूर कर रही है। हालांकि डीजल और पेट्रोल के साथ सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों में रोष उत्पन्न हो रहा है। लेकिन पेट्रोलियम कंपनियां इससे कोई सरोकार ना रखते हुए लगातार लोगों को महंगाई की मार झेलने को मजबूर कर रही है।
शनिवार को राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है। राजधानी दिल्ली में आज सीएनजी की कीमतों में दो रूपये 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 2 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को अब दिल्ली में सीएनजी 47.58 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.45 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। सीएनजी की नई कीमतें 2 अक्टूबर यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।
वहीं, कीमतों में हुए इजाफे के बाद आज से सीएनजी गुरुग्राम में 55.81 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी में 56.50 रुपये प्रति किलोग्राम, करनाल और कैथल में 54.70 रुपये प्रति किलोग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में 60.71 रुपये प्रति किलोग्राम, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर में 63.97 रुपये प्रति किलोग्राम और अजमेर में 62.41 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...