सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

पुरुष भी स्किन की केयर करें, दिखे यंग

पुरुषों को स्किन की केयर करनीं चाहिए
अगर आप ऐसा सोचते हैं कि स्किन केयर सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरूरी होती है तो आप गलत हैं। स्किन केयर की जरूरत पुरुषों को भी उतनी ही है जितनी की महिलाओं को। पुरुषों को भी अपनी स्किन की केयर करना आना चाहिए। समय मिलते ही पुरुषों को भी अपने उपर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी स्किन भी ग्लो कर सके जिससे की वो भी यंग दिख सकें। अगर आप अपनी सिकन का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपकी स्किन भी रूखी और बेजान हो जाएगी। जिसकी वजह से आपकी स्मार्टनेस पर भी असर दिखेगा। जिसके कारण शायद आप समय से पहले बुढ़े दिखने लगेंगे। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आपको अपनी स्किन की केयर करना शुरू करना होगा। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरहं से अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं। 
स्‍ट्रॉन्‍ग सोप यूज न करें।
पुरुष ज्यादातर अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का केवल साबुन ही लगाते हैं जो की बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आपकी स्किन रफ हो जाती है। तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप कोई भी साबुन चेहरे पर न लगाएं। बता दें कि आपको सिर्फ कम पीएच लेवल वाली साबुन, मेन्स फेसवॉश, नेचुरल क्लींजर आदि का ही प्रयोग करना है। ताकि आपकी स्किन रूखी न हो।

मॉश्‍चराइजर का जरूर प्रयोग करें।
आमतौर पर पुरुषों को लगता है कि उनको मॉश्‍चराइजर की जरूरत नहीं होती है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको बता दें कि पुरुषों की स्किन को ज्यादा मॉश्‍चराइज की जरुरत होती है क्योंकि व अधिकतर बाहर काम करते हैं जिससे उन्हें काफी धूल और धूप का सामना करना पड़ता है। वहीं, सर्दियों के मौसम में फेस पर पुरुषों के भी ड्राइनेस आती है। बता दें कि ऐसे में मॉश्चराइजर आपकी त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान कर ड्राईनेस से भी बचाता है।

फेस सक्रब का करना चाहिए उपयोग।
पुरुषों को स्किन केयर के लिए फेस सक्रब का उपयोग जरुर करना चाहिए। फेस सक्रब अपनी स्किन को क्लियर करता है और खराब, डेड सेल्स को स्किन से हटाता है। लेकिन ध्यान रहे कि आप अच्छी क्वालिटी का ही फेस सक्रब अपनी स्किन पर यूज करें।


मैच: बार्सीलोना को 2.1 से पराजय झेलनी पड़ी
बार्सीलोना। लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद रीयाल मैड्रिड के खिलाफ ला लिगा के पहले ‘क्लासिको’ मैच में बार्सीलोना को 2 . 1 से पराजय झेलनी पड़ी। जिसके बाद नाराज दर्शकों ने कोच रोनाल्ड कोमैन की कार को घेर लिया और उनके खिलाफ नारे भी लगाये। कोरोना महामारी के बाद यह पहला क्लासिको था। जो 86000 दर्शकों के सामने खेला गया।
कोच के साथ हुई बदसलूकी की क्लब ने निंदा की है और भविष्य में ऐसी घटना का दोहराव नहीं होने के लिये कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है। बार्सीलोना इस सत्र में बड़े प्रतिद्वंद्वियों से सारे मैच हार चुकी है।
क्लब की आर्थिक अड़चनों के कारण मेस्सी और अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी चले गए। अब टीम ला लिगा में शीर्ष पर काबिज रीयाल सोशिदाद से छह अंक पीछे नौवे स्थान पर है। मैड्रिड दूसरे स्थान पर है, जबकि सोशिदाद ने एटलेटिको मैड्रिड से 2 . 2 से ड्रॉ खेलकर शीर्ष स्थान कायम रखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...