शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

जी-20 शिखर सम्मेलन में सुधार पर चर्चा करेंगे

जी-20 शिखर सम्मेलन में सुधार पर चर्चा करेंगे 
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इटली की राजधानी रोम पहुंचे। रोम में मोदी कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को पटरी पर लाने के बारे में चर्चा करेंगे।
मोदी ने ट्वीट किया, ”अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मंच जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंच गया हूं। मैं रोम की इस यात्रा के जरिए अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्साहित हूं।”
भारत से रवाना होने से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा कि वह इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर एक और दो नवंबर को ब्रिटेन के ग्लासगो में रहेंगे।

सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पेट्रोल, बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाताार तीसरे दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की। जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपये और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 117.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.76 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.42 रुपये और डीजल 104 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 112.43 रुपये और डीजल 103.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 14 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 102.87 रुपये और डीजल 102.73 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 105.78 रुपये और डीजल 98.02 रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है। इस महीने में अब तक 29 दिनों में से 22 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारण करने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल में तेजी रही। शुक्रवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार बढ़त के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.22 डॉलर चढ़कर 84.54 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.05 डॉलर उठकर 82.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड हटाए
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के कारण टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को हटाना शुरू कर दिया गया है। यहां किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में 11 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जल्द ही सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा। शुक्रवार को भी गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस बैरिकेड हटा रही है। इससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। टिकरी बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता खुल गया है। इस मामले में राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि एक तरफ का रास्ता खोलने से उनको कोई आपत्ति नहीं है।


एनडीए का दरवाजा महिला कैडटों के लिए खोला
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के दरवाजे महिला कैडटों के लिए खोले जाने के साथ ऐसी उम्मीद की जाती है कि उनका नियमों के अनुसार समान व्यवहार और पेशेवर भावना के साथ स्वागत किया जाए। वह यहां एनडीए के 141वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने के बाद कैडटों को संबोधित कर रहे थे।
जनरल नरवणे ने कहा, ”चूंकि हमने एनडीए का दरवाजा महिला कैडटों के लिए खोल दिया है तो हम आपसे नियमों के अनुसार समान व्यवहार और समान पेशेवर भावना के साथ उनका स्वागत करने की उम्मीद करते हैं क्योंकि भारतीय सशस्त्र बलों को दुनियाभर में जाना जाता है।”
रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि महिला उम्मीदवारों को भी एनडीए की प्रवेश परीक्षा देने की अनुमति देने वाली एक अधिसूचना अगले साल मई में जारी कर दी जाएगी। हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि एनडीए में महिलाओं के प्रवेश को एक और साल तक नहीं टाला जा सकता और उसने महिला उम्मीदवारों को इस साल नवंबर में परीक्षा देने की अनुमति दे दी थी।
सेना प्रमुख ने कैडटों से समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए नयी प्रौद्योगकियों के प्रति जागरुक रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि वह परेड की समीक्षा करके काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”42 साल पहले जब मैं एक कैडेट के तौर पर वहीं खड़ा था जहां आज आप खड़े हैं, तब मैं सोच भी नहीं सकता था कि मैं इस परेड की समीक्षा करूंगा। यहां से आप और अधिक केंद्रित सैन्य प्रशिक्षण के लिए संबंधित करियर सेवा अकादमियों में जाएंगे। आप अलग-अलग वर्दी पहनेंगे लेकिन हमेशा याद रखिए कि कोई भी एक सेवा बल अकेले न तो आधुनिक युद्ध लड़ सकता है और न ही जीत सकता है।

भारत: कुल मामलों की संख्या 3,42,46,157 हुईं
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में 14,348 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,42,46,157 हो गयी है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,334 पर पहुंच गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 805 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गयी है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...