मुठभेड़ में मारा गया साढ़े पांच लाख का ईनामी डकैत गौरी यादव
मोमीन अहमद चित्रकूट। आतंक का पर्याय बने खूंखार डाकू गौरी यादव का अंत हो गया। गौरीढ के सिर पर साढ़े पांच लाख का इनाम था। एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें कई महीनों से गौरी को तलाश में जंगलों की खाक छान रहीं थीं।
सतना नयाइंडिया चित्रकूट में बीहड़ के खूंखार डकैत साढ़े पांच लाख के इनामी दस्यु गौरी यादव को एसटीएफ ने आज तड़के 3.30 बजे बहिलपुरवा के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया। एसपी एसटीएफ हेमराज मीणा ने टेलीफोन से गौरी यादव के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि की है। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास डकैतों और एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि 31 मार्च को इसी बांध के पास डाकू गौरी गैंग के 25000 के इनामी भालचंद को भी एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ कर मार गिराया था।
खौफ का दूसरा नाम था डकैत गौरी
ददुआ और ठोकिया के डकैत गौरी यादव बीहड़ में बड़ा नाम बन चुका था। गौरी यादव काफी लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा था। चार महीने पहले अचानक ही इसने चित्रकूट के जंगलों में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। करीब 20 साल पहले डकैती की दुनिया में एंट्री करने वाले गौरी यादव ने 2005 में अपना अलग गैंग बनाया था।
ददुआ और ठोकिया के मारे जाने के बाद चला गया था जेल
2008 में ददुआ और कुछ दिन बाद ठोकिया के मारे जाने के बाद 2009 में गौरी यादव भी गिरफ्तार हो गया था। बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया था। चित्रकूट जिले के फरार डकैत गौरी यादव के सिर पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शासन ने इस साल जुलाई में संयुक्त रूप से साढ़े पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या, अपहरण, फिरौती तथा सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 मामले दर्ज थे।
वह चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का रहने वाला था। उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी थीं। डकैत गौरी यादव ने मई 2013 में दिल्ली से मामले की जांच करने पहुंचे दरोगा की हत्या कर दी थी। इसके बाद मई 2016 में गोपालगंज में तीन ग्रामीणों को खंभे से बांधकर गोली मार दी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी जावेद अहमद ने गौरी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
अपराध: पति ने पत्नि को मौत की नींद सुलाया
हरिओम उपाध्याय
कुशीनगर। प्रदेश में आपसी विवाद को लेकर आये दिन कहीं से कहीं से मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जनपद कुशीनगर से सामने आया है, जहां पर पति ने पत्नि को मौत की नींद सुला दिया और खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया।
शहर के अहिरौली बाजार के रामपुर माफी इलाके में आपसी विवाद के चलते पति ने अपने जीवन साथी यानि पत्नी को धारदार हथियार से मौत की नींद सुला दिया। इसके पति ने खुद आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद पति की हालात गंभीर हो गई और उसे चिकित्सालय में एडमिट कराया गया।
पाकिस्तानी झंडा फहराने का आरोप, अरेस्ट किया
हरिओम उपाध्याय
वाराणसी। अपने मकान पर पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए हड़कंप मचाने वाले 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से मकान पर फहराया गया पाकिस्तानी झंडा भी बरामद हो गया है। गिरफ्तार किया गया युवक कपड़ा सिलाई का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गांव के शेखू के 20 वर्षीय पुत्र ताज मोहम्मद ने शुक्रवार को अपने मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया। गांव में आसपास के लोगों ने जब शेखू के मकान पर पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए देखा तो उन्होंने उसकी इस करतूत का जमकर विरोध किया। आरोपी पक्ष के झंडा उतारने के इंकार से गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। लेकिन ताज मोहम्मद अपने मकान पर लगे पाकिस्तान के झंडे को उतारने के लिए तैयार नहीं हुआ। गांव वालों ने ताज मोहम्मद की इस देश विरोधी हरकत की जानकारी राजातालाब पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
पुलिस के आला अधिकारी तुरंत ही फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और ताज मोहम्मद के मकान पर लहरा रहे झंडे को उतरवाते हुए अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। लेकिन रात के समय पुलिस दबिश देते हुए पाक झंडा फहराने वाले ताज मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है। राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों के तहत मुकदमा कायम किया गया है। युवक को झंडे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.