आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। रविवार 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से 5 अक्टूबर को भी लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया गया था। अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
शनिवार को एक बार फिर से लखीमपुर खीरी के लोगों को इंटरनेट सेवाओं से महरूम होना पड़ रहा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ओर से आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने से पहले लखीमपुर खीरी में प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी गई है। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था। इसके बाद 5 अक्टूबर को सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच के लोगों को इंटरनेट सेवाओं से महरूम रहना पड़ा था। अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। जिसके चलते आमजनमानस के साथ साथ बैंक आदि संस्थानों को इंटरनेट सेवाओं के बंद रहने से भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.