पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ बदरीनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे एक श्रद्धालु की हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु अवध बिहारी मंदिर परिसर में ही अचानक बेहोश होकर गिर गया। परिजन पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 60 वर्षीय अवध बिहारी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से धाम की यात्रा में आये थे। उनके साथ आये भाई राम बिहारी ने बताया कि मृतक पूर्व से ही हार्ट संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। ज्ञातव्य हो कि चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पर्यटक व श्रद्धालुजनों की भीड़ धामों में उमड़ने लगी है।
बड़ा सवाल यह है कि गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को आखिर चार धाम यात्रा की अनुमति कैसे मिल रही है ? जहां तक बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की बात है, यहां पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ऊंचाई वाले स्थानों पर ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। ऐसे में खास तौर पर हृदय रोगियों व अस्थमा जैसे रोगों से ग्रसित व्यक्तियों के लिए समस्या बढ़ जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.