अविनाश श्रीवास्तव
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के बिहार न आने को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चार-पांच लोगों ने मिलकर उनके पिता को दिल्ली में बंधक बना रखा है और उन्हें बिहार नहीं आने दिया जा रहा है।
इधर, दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप के आरोप पर कहा है कि लालू यादव को बंधक बनाने का दावा उनके व्यक्तित्व से मैच नहीं करता है। तेजस्वी ने कहा कि जिसने आडवाणीजी को गिरफ्तार कराया, जो लंबे समय तक बिहार का मुख्यमंत्री रहा, उसके व्यक्तित्व से यह बात मैच नहीं करती कि कोई बंधक बना ले। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बिहार आए कई साल गुजर चुके हैं। चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने के बाद वे रांची की जेल में लंबे समय तक बंद रहे और पिछले अप्रैल महीने में उन्हें जमानत मिली। जमानत के वक्त वे दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे थे। तब से वे लगातार दिल्ली में ही हैं। आखिरी बार वे अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में पेरोल पर पटना आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.