संदीप मिश्र
बरेली। सपा नेता यूनुस गद्दी के भाई आदिल गद्दी की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में किला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने गोली मारने वाले का नाम भी बताया है।
किला थाना क्षेत्र के जसोली निवासी डेयरी संचालक आदिल गद्दी की 1 अक्टूबर की देर शाम सरेआम सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आदिल के भाई यूनूस गद्दी की तहरीर पर किला पुलिस ने जसोली के रहने वाले पांच आरोपियों अंजुम, अनम, फरीदी, सलीम व एनुल के खिलाफ हत्या, समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
जांच के दौरान वारदात से दो दिन पहले आदिल व अंजुम के बीच झगड़ा-फसाद होने की बात सामने आई थी। जिसमें किला पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था। हालांकि अंजुम पक्ष ने दो दिन बाद ही दोबारा आदिल को रास्ते में उस समय रोक कर झगड़ा शुरू कर दिया जब वह अपने दोस्त के साथ होटल से खाना लेकर वापस आ रहा था। झगड़े के दौरान अंजुम ने आदिल के सीने से सटाकर गोली मार दी। वहीं आदिल के साथी नदीम के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर उसे भी लहूलुहान कर दिया था।
वहीं हत्याकांड के तीन दिन बाद किला पुलिस ने अनम व सलीम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अनम और सलीम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हत्या वाले दिन वह और उनके अन्य साथी शराब के नशे में थे। विवाद के दौरान पहले आदिल और नदीम की जमकर पिटाई की उसके बाद अंजुम ने आदिल गद्दी के सीने में गोली उतार दी। वहीं अन्य आरोपियों के बारे में पूछने पर उनकी कोई जानकारी न होने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.