मंगलवार को काग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बुलाई गई पार्टी अध्यक्षों, महासचिवों एवं राज्य प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनुशासन और एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा है कि संगठन को मजबूत करने की भावना निजी महत्वाकांक्षाओं से ऊपर होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं को मिथ्या प्रचार की पहचान करने और उससे मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए। बीजेपी पर हमलावर होते हुए सोनिया गांधी ने कहा है कि हमें वैचारिक रूप से बीजेपी और आरएसएस के झूठ फैलाओं अभियान से लड़ना चाहिए। अगर हमें यह लड़ाई जीतनी है तो हमें दृढ़ प्रतिज्ञा और विश्वास के साथ ऐसा करना होगा और हमें लोगों के सामने बीजेपी और आरएसएस के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए जनता के बीच जाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ज्यादतियों के शिकार हुए लोगों के लिए लड़ाई और तेज करनी चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस का संदेश जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच पा रहा है। मुझे नीतिगत मुद्दों पर राज्य के नेताओं के बीच स्पष्टता और सामंजस्य की कमी दिखाई देती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं अनुशासन और एकता की सर्वाेपरि आवश्यकता पर फिर से जोर देना चाहूंगी। हममें से प्रत्येक के लिए जो मायने रखता है वह है संगठन की मजबूती। हमें व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना चाहिए।
मूल वेतन को 28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है। जो एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगा। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि ‘मूल वेतन’ का अर्थ 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्राप्त वेतन है और इसमें कोई अन्य विशेष वेतन या भत्ता शामिल नहीं है।
व्यय विभाग ने 25 अक्टूबर को जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा, ”केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से मूल वेतन के मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा।” यह बढ़ोतरी रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों पर भी लागू होगी, जबकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा और रेल मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेंगे।
बुजुर्ग निशुल्क अयोध्या आ सकतें हैं: एके
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलीला और हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना की और घाेषणा की, कि अब दिल्ली के सभी बुजुर्ग निशुल्क अयोध्या आकर राम जन्मभूमि के दर्शन कर पाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली के सभी बुजुर्ग निशुल्क अयोध्या आकर राम जन्मभूमि के दर्शन कर पाएंगे। हमारी सरकार की पहले से ही कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए योजना चला रही है। कल सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जिसमें राम जन्मभूमि अयोध्या को भी तीर्थ स्थलों की सूची में शामिल करने का निर्णय लेंगे।
युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप
हरिओम उपाध्याय
श्रीनगर। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर कश्मीरी युवाओं के खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए यहां कुछ छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाने जैसे कदम उन युवाओं को और ‘दूर’ कर देंगे।
राजकीय मेडिकल कॉलेज व एसकेआईएमएस सौरा के छात्रावासों में रहने वाले मेडिकल छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र को इसके बजाय यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए थी कि शिक्षित युवा पाकिस्तान के साथ अपनी पहचान क्यों जोड़ते हैं?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.