रविवार, 17 अक्तूबर 2021

गांजा तस्करी: 2 महिला समेत 4 तस्कर अरेस्ट

दो महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया        

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। बिहार से 20 किलो गांजा लाकर ट्राईसिटी में सप्लाई करने आई दो महिला समेत चार तस्करों को क्राइम ब्रांच ने मनीमाजरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बिहार के गांव वैशाली निवासी धर्म, बिहार के गांव मलाईतोला निवासी राजेश, बिहार के गांव इमायतपुर निवासी नैनावती देवी और बिहार के गाव समीर गंज निवासी यशोदा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान चारों के बैग से पांच पांच किलो गांजा बरामद हुआ। क्राइम ब्रांच ने उक्त सभी के खिलाफ मनीमाजरा थाने में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। 

क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पैक्टर सत्यवान सिंह दशहरा के दिन मनीमाजरा स्थित तनिष्क शोरूम के सामने टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हाऊसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट की तरफ से दो महिला समेत चार लोग बैग कंधे पर रखकर आते हुए दिखाई दिए। उन्हें शक हुआ कि इनके पास चोरी का सामान हो सकता है। एस.आई. ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो चारों तेज कदम से वापस हाऊसिंग बोर्ड की तरफ जाने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को धर्म के बैग से पांच किलो गांजा, राजेश के थैले से पांच किलो गांजा, नैनावती देवी के कट्टे से पांच किलो गांजा और यशोदा के बैग से पांच किलो गांजा बरामद हुआ। क्राइम ब्रांच आरोपियों से पता कर रही है कि वे गांजा कहां सप्लाई करने जा रहे थे। 

सुरक्षित स्थान से फरार हुए कैदियों ने तांडव मचाया

कविता गर्ग      

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडी स्थित सुरक्षित स्थान से शुक्रवार को फरार हुए बाल कैदियों ने जमकर तांडव मचाया और तोडफ़ोड़ की। बाल कैदियों ने सुरक्षित स्थान के गेट एवं खिड़की से लेकर कई फर्नीचर को तोड़ दिया है। फरार हुए बाल कैदियों की साजिश ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों की रायफल छीनकर हत्या करने की थी। एक कैदी ने संत्री के रूप में ड्यूटी पर तैनात सिपाही विमलेश कुमार सिंह पर की नीयत से लोहे की राड से सिर पर हमला किया। हालांकि सिपाही ने खुद को बचाने का प्रयास किया, इससे लोहे की राड उसके हाथ पर लगा और वह घायल हो गया है। फरार हुए कैदियों में पांच ने सुरक्षित स्थान के गृह पिता सुनील कुमार पर लोहे की राड से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया है। गृह माता अंतरा कुमारी के साथ कैदियों ने अभद्र व्यवहार किया है। सुरक्षित स्थान की सुरक्षा में तैनात 19 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर सभी को बंधक बनाकर मेन गेट के लोहे का गेट को तोड़कर फरार हो गए।


4 कट्टों में भरा हुआ डोडा पोस्त बरामद किया गया 

संदीप मिश्र     

बरेली। शहर के समीप से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर पुर थाना पुलिस की ओर से शनिवार शाम को कार्रवाई करते हुए एक कार से 4 कट्टों में भरा हुआ डोडा पोस्त बरामद किया गया है। पुलिस ने कार में सवार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। तस्कर द्वारा यह डोडा पोस्त मध्य प्रदेश से जोधपुर में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है।

पुर थाने के द्वितीय अधिकारी राजूराम ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से ही चित्तौड़ के रास्ते जोधपुर डोडा पोस्त ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुर थाने के पास पुल के नीचे नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी में चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी छानबीन की गई। कार में 4 कट्‌टों में भरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार जोधपुर के हिंगोली खुर्द निवासी महिपाल पुत्र रतना राम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस कार को जब्त कर थाने लेकर आई। डोडा पोस्ट का वजन 62 किलो 100 ग्राम है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर ने बताया कि यह डोडा पोस्त जोधपुर में सप्लाई करने वाला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...