सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

यूके सरकार की फिजूल याचिका खारिज की

यूके सरकार की फिजूल याचिका खारिज की

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख़ अपनाते हुए उत्तराखंड सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अब यदि ऐसी फिजूल की अपील दायर की गई तो यह अदालत जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने पर विचार करेगी। उत्तराखंड सरकार द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में सजा कम करने को चुनौती देने वाली अपील दायर करने पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने अगली बार ऐसा होने पर संबंधित अधिकारियों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है।
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ अपील की सुनवाई करते हुए कहा कि दोषी व्यक्ति के वकील ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में उसे दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील नहीं की थी, उसने सिर्फ सजा कम करने की दलीलें दी थीं, वहीं सरकारी वकील ने सजा में कमी करने की उसकी प्रार्थना का विरोध नहीं किया था। शीर्ष कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार की अपील खारिज करते हुए उसे चेतावनी दी कि अब यदि ऐसी फिजूल की अपील दायर की गई तो यह अदालत अपील दायर करने को मंजूरी देने के जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने पर विचार करेगी।

दिल्ली: 60 हजार, 155 छात्रों ने दाखिला लिया
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पेशल कट ऑफ 2021 आज 25 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी। आपको बता दें कि स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट तभी जारी की जाती है। जब तीसरी कट ऑफ लिस्ट में एडमिशन होने के बाद सीटें खाली रहती हैं। छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पेशल कट-ऑफ को अलग-अलग कॉलेजों की वेबसाइटों और डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकेंगे।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न अडंर ग्रेजुएट कोर्सेज के तहत लगभग 70 हजार सीटें उपलब्ध हैं। आंकड़ों के मुताबिक तीन कट ऑफ लिस्ट के जरिए अब तक 60 हजार 155 छात्रों ने दाखिला ले लिया है। इसलिए केवल उन कॉलेजों में जहां सीटें खाली हैं वहां आज डीयू स्पेशल कट ऑफ 2021 लिस्ट जारी की जाएगी।

भारत: संक्रमितों की संख्या 3,41,89,774 हुईं

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,306 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,89,774 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,54,712 हो गई।

देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 120 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हो गई है। जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,899 की कमी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.18 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.43 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,35,67,367 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 102.27 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

सुल्तानपुर की अदालत में पेश होंगे सीएम एके

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर लखनऊ हवाईअड्डे पहुंचे और उसके तुरंत बाद सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए। केजरीवाल आज 2014 के लोकसभा चुनाव में एक जनसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुल्तानपुर की एक अदालत में पेश होंगे। 

यह मामला केजरीवाल और कुमार विश्वास सहित अन्य को लेकर है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने 2014 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 दिन बाद टहराव 

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उबाल के बीच सोमवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच दिनों के बाद टिकाव रहा। रविवार को लगातार पांचवें दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी थी जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपये और डीजल 104.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 116.26 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 105.64 रुपये प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 111.24 रुपये और डीजल 102.93 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 111.34 रुपये और डीजल 102.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राँची में पेट्रोल के साथ ही डीजल भी शतक लगा चुका है। अब दोनों की कीमतों में मात्र 26 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 101.89 रुपये और डीजल 101.63 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 104.76 रुपये और डीजल 96.47 रुपये प्रति लीटर पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...