शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

ग्रीन पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति

ग्रीन पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति

श्रीराम मौर्य          
धर्मशाला। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला कांगड़ा के सभी शहरों तथा कस्बों में ग्रीन पटाखों के ही भंडारन, बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति होगी।
जिला मजिस्टेट कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 33 तथा 34 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए और बड़्रे पैमाने पर जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के हित में आदेश जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के सभी शहरों तथा कस्बों में केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति होगी। दीवाली व गुरूपर्व जैसे त्योहारों पर रात आठ बजे से रात 10 बजे के बीच, छटपूजा के दौरान प्रातः छः बजे से प्रातः आठ बजे तक, क्रिसमस व नववर्ष के दौरान रात 11.55 से रात 12.30 बजे के बीच ही पटाखों के प्रयोग की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त ने बताया कि उपमंडल मजिस्टेªट कोविड-19 के बढ़ने की सम्भावना को देेखते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में सभी स्त्रोतों से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू करेंगे।
उन्होंने बताया कि पटाखों की खुदरा या थोक बिक्री के लिए सम्बन्धित उपमंडल मजिस्टेªट द्वारा पूर्व निर्धारित या निर्दिष्ट अस्थायी, खुले और सुरक्षित स्थानों में उनकी पूर्व अनुमति लेने के बाद ही सम्भव होगी।
उन्होंने बताया की बाजारों, सरकारी कार्यालयों, साइलेंस जोन और हेरिटेज भवनों के आस-पास पटाखे फोड़ने की सख्त मनाही है। उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायत पटाखों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्टेट डॉ.निपुण जिंदल ने जिला कांगड़ा के समस्त उपमंडलाधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षकों एवं कार्यकारी दंड़ाधिकारियों को आदेशों की अनुपालना करने तथा निर्देशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश देते हुए उन्हें प्राधिकृत किया है।


सभापति अंकित ने निर्माण के लिए पूजन किया
दुष्यंत टीकम          
बिलासपुर। ग्राम पंचायत ढेका में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान और सभापति अंकित गौरहा ने निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। दोनों नेताओं ने ग्राम वासियों की उपस्थिति में ग्राम ढेंका स्थित प्रायमरी स्कूल मैदान को सुरक्षित रखने 4 लाख रुपए से बाउंड्री वाल बनाए जाने की बात कही। ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों नेताओं ने विधि विधान से पूजा पाठ किया। अंकित गौरहा ने कहा कि गांव के समग्र विकास के बिना विकास की परिभाषा अधूरी है। जिला पंचायत गांव के  विकास कार्य को लेकर कभी भी पीछे हटने वाला नहीं है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव गरीब और नौजवान के विकास को लेकर दृढ संकल्पित है। छात्रों,गरीबों समेत गांव की बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए कभी भी राशि की कमी नहीं होगी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान ने कहा कि गांव में भारत की आत्मा बसती है। गांव से ही प्रतिभावान बच्चों का उदय होता है। ग्राम ढेका स्थित प्रायमरी स्कूल की बाउन्ड्रीवाल का निर्माण में कुल 4 लाख रूपए खर्च होंगे। बाउन्ड्रीवाल बन जाने से ना केवल स्कूल सुरक्षित होगा। यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा भी होगी। खेलकूद की गतिविधियों में भी इजाफा होगा। उन्होने कहा जब भी गांव के विकास के लिए सहयोग की मांग की जाएगी। अंकित गौरहा समेत पूरा जिला पंचायत ग्रामीणों के साथ है। 

इस दौरान मस्तूरी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष दुबे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने गांव के विकास को लेकर हरसंभव मदद की बात कही। जनपद पंचायत सदस्य नारद रजक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश मौर्य ने आभार जाहिर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश मौर्य, उपसरपंच मनीष घोरे,महमंद सरपंच अनिल निषाद, भुनेश धीरज,केसरी साहू,नरेंद्र सिंह,रेखा सिंह, अभिषेक साहू,राजेश साहु,नंद किशोर ठाकुर,रमेश बघेल,नंदू भोई,कपिल कश्यप,लाले कश्यप, मुकेश मिश्रा,ग्राम पंचायत सचिव प्रफुल्ल तिवारी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।

राजस्थान बॉर्डर तक स्टेट हाईवे मंजूर किया 

राणा ओबरॉय        चंडीगढ़। हरियाणा में एक स्टेट हाईवे को मंजूरी दी गई है। यह स्टेट हाईवे 185 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा। यह स्टेट हाईवे पंजाब बॉर्डर से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक बनेगा। 

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रतिया विधानसभा के गांव ब्राह्मणवाला पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर तक स्टेट हाईवे मंजूर किया है। यह स्टेट हाइवे फ‍तेहाबाद के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए राजस्थान बॉर्डर तक होगा। इस स्टेट हाईवे के निर्माण पर 185 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत आएगी। 

रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि स्टेट हाईवे बनने से यहां यातायात सुगम होगा और तीन राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिवीटी विकसित होगी। उन्होंने बताया कि गांव ब्राह्मणवाला के पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर के 65 किलोमीटर के इस स्टेट हाईवे के निर्माण पर 185 करोड़ 48 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...