शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

चुनाव को लेकर बीजेपी ने समीक्षा बैठक शुरू की

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने क्षेत्रवार समीक्षा बैठक शुरू की है। शुक्रवार को अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों को बुलाया गया। इस दौरान नसीहत दी गई कि सांसद-विधायक आप हैं आपके परिवार वाले नहीं हैं इसीलिए परिवार के लोग किसी तरह की राजनीति न करें तो बेहतर होगा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। बैठक में सीएम योगी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम लिए बगैर सबको सतर्क रहने की नसीहत दी। सबसे खास बात ये रही कि इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी मौजूद भी थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...