रविवार, 3 अक्तूबर 2021

हापुड़: बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री की

अतुल त्यागी        
हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस ने दो अक्टूबर पर शराब बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए एक यूवक दबोचा।
बताते चलें बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में बहादुरगढ़ पुलिस शांति व्यवस्था हेतु 2 अक्टूबर पर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान निकली। जहां मुखबिर की सूचना पर सदरपुर पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया। बहादुरगढ़ थाना से एस आई प्रमोद कुमार और टीम ने बाद तलाशी युवक के पास से प्लास्टिक बैग में 60 पव्वे देसी मसालेदार शराब मिस्टर इंडिया ब्रांड के बरामद किए। जिसके बाद पूछताछ व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र, अजब सिंह निवासी चांद ने बताया, पुलिस ने धर्मेंद्र और उसके पास से बरामद की देसी मसालेदार शराब बरामद करते हुए थाना ले जाया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर पर शराबबंदी होने के बाद भी अवैध रूप से सदरपुर पेट्रोल पंप के पास जंगल में एक ट्यूवैल पर शराब बेचते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है, वैधानिक कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने सीएम को जीत पर बधाई दी

'पीएम' मोदी ने सीएम को जीत पर बधाई दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली/रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्च...