शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

बागपत: एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलम्बित

गोपीचंद           
संतकबीरनगर। धनघटा थानाक्षेत्र में व्यापारी को पीटने के मामले में एसपी ने धनघटा के थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे समेत दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया है। वहीं बस्ती के आईजी ने पीडि़त व्यापारी के परिवार से मुलाकात कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापारी संगठन के दबाव के चलते पुलिस को यह कार्यवाही करनी पड़ी। कारण यह है कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन और जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने इस मामले को लेकर व्यापक आन्दोलन की चेतावनी दी थी। चेतावनी के आधे घण्टे के अन्दर ही एसपी ने यह कार्यवाही की।
धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरेगांव गांव निवासी शैलेंद्र वर्मा को बीते 6 सितंबर को धनघटा पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त था। इसी क्रम में शुक्रवार को दोपहर आईजी बस्ती अनिल कुमार राय व एसपी डॉ कौस्तुभ पीड़ित परिवार से मिलने आए। तथा पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। वहां पर सँगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन व जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने तल्ख लहजे में चेतावनी दी कि अगर पीड़ित व्यापारी को न्याय नहीं मिला तो वे व्यापक आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
 इस चेतावनी के आधे घण्टे के बाद ही एसपी ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे तथा संलिप्त दो सिपाहियों को निलम्बित किया और उनकी जगह निरीक्षक विनय कुमार पाठक को धनघटा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। व्यापारी नेता श्रवण अग्रहरि ने इंस्पेक्टर अनिल दुबे के उपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पुलिस द्वारा व्यापारी पर आनन फानन में दर्ज किए गए मुकदमें को भी वापस लेने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ धनघटा तहसील अध्यक्ष उदय राज अग्रहरि के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यापारी तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे। 
धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरेगांव निवासी शैलेन्द्र वर्मा व उनके पटिदारों के बीच 6 सितम्बर को विवाद हो गया। इस विवाद के बाद धनघटा थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे तथा थाने के सिपाहियों ने देर शाम शैलेन्द्र वर्मा को थाने में लाकर बुरी तरह से पीटा। इससे वह घायल हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय सीएचसी व जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के बाद उनकी हालत अब स्थिर हो गई है। वे अपने घर पर आ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...