भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद के गांव लपराना की पानी की टंकी की पंद्रह दिनों से बंद विधुत आपूर्ति चालू कराने को लेकर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कांंग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता जल निगम को ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन के माध्यम से काँग्रेसीयों ने बताया कि ग्राम पंचायत टपराना के लपराना मे स्थित जल निगम की टंकी की विधुत सप्लाई को खेतों की लाईन से जोडा गया है, जोकि जर्जर हालत में है। बारिश होते ही लगातार कई दिनों तक विधुत आपूर्ति ठप हो जाती है। जिस कारण जल निगम की टंकी से जुडे कई गांव लपराना, पीरखेडा, नयागांव आदि को प्रतिदिन स्वच्छ जल उपलब्धता सुनिश्चित नही हो पाती है।
जल निगम की टंकी से जुडे गांव की जनसंख्या लगभग 11 हजार है। पानी की सूचारू रुप से आपूर्ति नही होने के कारण ग्रामीणों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड रहा है।
काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि पूरे जनपद में स्वच्छ जल की आपूर्ति को लेकर सिकायतें आती रहती हैं। अधिकतर ग्राम पंचायत में प्रधानो के पक्षपात के चलते लम्बे समय से बंद पडे हेण्डपम्प रिबोर नहीं हो पाये है। जिसके लिए जल निगम के द्वारा सीधे तोर पर नयें हेण्डपम्प लगवाये जाने चाहिए और पुराने हेण्डपम्पों को रिबोर कराया जाना चाहिए। ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा चालू है। जिसके चलते हेण्डपम्पों मे पूरा सामान नही डाला जाता है। प्रधान और सचिव मिलकर जनता के लिए जारी किए गए विकास कार्यों की निधि मे बंदरबांट करने पर लगे हुए हैं। यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा) ने बताया कि देहात में बहोत सारी ग्राम पंचायते आज भी विकास कार्यों से वंचित हैं।अधिकतर गांव व कस्बो मे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नही कराई गई है। ग्राम पंचायत म्यान कस्बा ,याहियापुर, रामनगर,मछरोली, आमवाली सहित सैकड़ों गाँव वर्तमान में गंदे पानी की मार झेल रहे हैं। गांव अब्दाननगर व ऊदपुर मे तालाब की भूमि पर अधिग्रहण किया गया है। जिसको कब्जा मुक्त कराने के लिए शासन द्वारा कोई उचित कदम नही उठाया गया है। काँग्रेस पार्टी द्वारा इन सभी कार्यों को लेकर आवाज उठाने का कार्य किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालो मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा, किसान कांंग्रेस मण्डल अध्यक्ष ब्रजपाल राणा, किसान काँग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र खैवाल, अनूसूचित जिलाध्यक्ष लोकेश कटारिया, शामली ब्लॉक अध्यक्ष गय्यूर चौधरी, अरविंद झंझोट जिला सचिव , राहुल शर्मा, जिला सचिव अशवनी कौशिक हथछोया, संजीव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.