लखीमपुर खीरी हिंसा की सुनवाई 8 को होगी
बृजेश केसरवानी
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को घटना के गवाहों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है। साथ ही अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि गवाहों के बयान तेजी से दर्ज किए जाएं। कोर्ट ने यूपी सरकार से लखीमपुर हिंसा में पत्रकार रमन कश्यप और एक श्याम सुंदर की हत्या की जांच पर जवाब दाखिल करने को भी कहा है। अब मामले की अगली सुनवाई आठ नवंबर को होगी।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि 'घटना के दौरान 4-5 हजार लोगों की भीड़ थी जो सभी स्थानीय लोग हैं और यहां तक कि घटना के बाद भी ज्यादातर आंदोलन करते रहे। हमें यही बताया गया है। फिर, इन लोगों की पहचान में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।' उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि लोगों ने कार और कार के अंदर मौजूद लोगों को देखा है। लखीमपुर मामले पर यूपी सरकार ने रिपोर्ट जमा की।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को अब तक हुई कार्रवाई का ब्यौरा दिया। यूपी सरकार के लिए पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा, 30 गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने हो चुके हैं। उनमें 23 प्रत्यक्षदर्शी गवाह हैं। कुछ ही लोग दूसरे राज्य के थे. जो सबसे नजदीक थे, उनकी गवाही अहम है। मैं चाहता हूं कि कोर्ट कुछ गवाहों के मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान को देखे।
इसपर सीजेआई ने कहा, वहां जुटी भीड़ में बहुत से लोग सिर्फ तमाशबीन रहे होंगे। गंभीर गवाहों की पहचान ज़रूरी है। क्या कोई गवाह घायल भी है? वीडियो का परीक्षण जल्दी करवाइए। नहीं तो हमें लैब को निर्देश देना होगा. गवाहों की सुरक्षा भी जरूरी है। हमने राज्य सरकार की तरफ से दाखिल रिपोर्ट देखी है। जांच में प्रगति हुई है। हम गवाहों की सुरक्षा का निर्देश देते हैं। सभी गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सने दर्ज करवाए जाएं।
हिमाचल में हल्की बर्फबारी का दौर आरंभ हुआ
श्रीराम मौर्य
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली सहित आस-पास के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम के करवट लेते ही मनाली के रोहतांग पास सहित आस पास के उंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर आरम्भ हो गया है। घाटी में बदले मौसम के मिजाज से जंहा तापमान में गिरावट देखी तजा रही है।वहीं पर्यटन कारोबार से जुडे कारोबारियों के भी चेहरे खिल गये हैं। उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में घाटी में अच्छी बर्फबारी हो जिससे उनका पर्यटन कारोबार भी चल सकें। घाटी में अब जिस तरह एक बार फिर घाटी में मौसम ने करवट ली है तो इससे उनके चेहरे पर खुशी छा गई है। उम्मीद कर रहे हैं कि आगे आने वाले दिनों में घाटी में अच्छी बर्फबारी हो। घाटी में मौसम के बदले इस मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने भी सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। मनाली घूमने आने पर्यटकों से भी अपील की गई है। खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करे। मौसम खराब होने की संभावना मनाली एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने मनाली घूमने आये हुए पर्यटकों व आम जनता से आग्रह किया है कि खराब मौसम के दौरान उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करे। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा आज तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई गई है। उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। ऐसे में मनाली प्रशासन भी सभी लोगों से अपील करता है कि कोई भी व्यक्ति उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें।
24 घंटे में कोरोना के कुल 258 नये मामलें मिलें
श्रीराम मौर्य
शिमला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार को एक विद्यालय को उसके 15 विद्यार्थियों के कोविड-19 से संक्रमित 15 पाये जाने के बाद बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के कुल 258 नये मामले सामने आये हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर के नदौन शहर के बारा में एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 15 विद्यार्थियों एवं एक कर्मी को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद विद्यालय बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के जंगल बेरी में इंडियन रिजर्व बटालियन के सात जवान भी संक्रमित पाये गये। जवानों से पृथक रहने को कहा गया है। अधिकारियों के अनुसार राज्य में शनिवार को एक और मरीज की जान चली गयी और राज्य में इस वायरस से अब तक 3,718 लोगों की मौत हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार 258 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,22,569 हो गयी। उन्होंने बताया कि साथ ही पिछले 24 घंटे में 163 मरीज ठीक हुए। अब तक 2,17,256 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है। फिलहाल 1,578 मरीज उपचाराधीन हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 706 सैंपल लिये गये थे बता दें कि पिछले महीने हमीरपुर जिला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के 35 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया था कि जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 706 सैंपल लिये गये, जिनमें से 67 पॉजिटिव पाये गये।दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 12 बच्चे आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव के पास गये थे।
हरियाणा विधान सभा का विशेष सत्र “होगा आयोजित विधान सभा मनाएगी अमृत महोत्सव, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू करेंगे विशेष सत्र का उद्घाटन
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के निमित्त हरियाणा विधान सभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू करेंगे। इस सिलसिले में विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति आवास पर उनसे मुलाकात की। नायडू ने हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधान सभा का विशेष सत्र आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इस सत्र के दौरान 2 प्रमुख विषय रहेंगे। पहला ‘लोकतंत्र में विधायक और विधायिका की भूमिका’ और दूसरा विषय ‘सार्वजनिक धन का सदुपयोग और जवाबदेही’ रहेगा। गुप्ता ने बताया कि अगले चंद दिनों में उपराष्ट्रपति से चर्चा कर विशेष सत्र के लिए दिन तय कर लिए जाएंगे। इसके साथ ही विधान सभा सचिवालय ने विशेष सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2022 में देश के आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस सिलसिले में देश भर में आजादी के आंदोलन को याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से हमें आजादी प्राप्त हुई है। इसलिए उन वीरों के त्याग और बलिदान को सदैव याद रखना होगा। इसके साथ ही हमें यह भी मूल्यांकन करना होगा कि 75 साल की यात्रा में हम कहां पहुंचे हैं। देश के विकास की दशा और दिशा की समीक्षा करना जरूरी है। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्वों का स्मरण करवाना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अमृत महोत्सव के निमित्त आयोजित होने वाले विधान सभा के विशेष सत्र के विषयों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में ही हम सभी की जिम्मेदारियां तय की हैं। इसके बावजूद समय और परिस्थितियों में सतत परिवर्तन के कारण इन सबको अद्यतन करना भी जरूरी है। इसलिए इस विशेष सत्र के दौरान इन विषयों पर व्यापक चर्चा हो सकेगी।
उपचुनाव में मचेगी भगदड़ हम बनाएंगे सरकार
अविनाश श्रीवास्तव पटना। लंबे अंतराल के बाद बिहार लौटे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गठबंधन, तेजस्वी यादव, उपचुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय दी है. उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर आरजेडी ही जीतेगी. वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर भी बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि “मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया. 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा। हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं. इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे। बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?”
हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए गए
मनीष कुमार रावत
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और मनाली में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता काफी तेज थी और अलसुबह लोगों ने ये झटके महसूस किए। हालांकि, जानमाल की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। छह बजकर 2 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए हैं। लाहौल-स्पीति के अलावा, कुल्लू, और मंडी में भी झटके महसूस किए गए। अभी तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
लालू के प्रचार से मुझे फर्क नहीं पड़ताः नीतीश
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। 30 अक्टूबर को होनेवाले बिहार में विधानसभा की 2 सीटों के उप-चुनाव को लेकर जोरशोर से चुनाव प्रचार चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली चुनावी सभा में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव के चुनाव प्रचार से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह तो पहले भी जे से चुनाव प्रचार करते रहे हैं। चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के एजेंडे को जनता के सामने रखा। साथ ही लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के 15 साल और एनडीए के 15 साल की सरकार की तुलना कर दोनों के बीच फर्क बताने का प्रयास किया। सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले जनता को यह बताने का प्रयास किया कि आख़िर उपचुनाव क्यों हो रहे हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव जनता के बीच यह लगातार कहते आ रहे हैं कि अगर बिहार में स्वास्थ व्यवस्था का हाल ठीक रहता तो मेवालाल की मौत नही होती।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तारापुर में उपचुनाव की नौबत इसलिए आई क्योंकि मेवालाल चौधरी का कोरोना की वजह से निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि मेवालाल चौधरी काफी विद्वान व्यक्ति थे। मेवालाल चौधरी और उनकी पत्नी यहां से विधायक निर्वाचित हुए थे। उनके दोनों बेटे विदेश में रहते हैं और वे चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे।
नीतीश कुमार ने यह भी बताने की कोशिश की कि राजीव कुमार एनडीए के उम्मीदवार हैं और इसका ऐलान एनडीए के नेताओं ने मिलकर किया है। यानी एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। इसके बाद लगे हाथों नीतीश कुमार ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वे एकजुट होकर मतदान करें। सीएम ने कहा क पति-पत्नी को 15 साल मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने क्या किया? बिहार में आज हमें मौका मिला है तो हमने बिहार को आगे बढ़ाया है, सबका विकास किया है और पति-पत्नी की सरकार ने हमेशा अपने परिवार की चिंता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.