बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

किसान महापंचायत में शामिल होगें दर्जनों नेता

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। जसपुर में बुधवार को किसान महापंचायत होने जा रही है। इसे लेकर किसान अंतिम तैयारी में जुटे हैं। कृषि उत्पादन मंडी के मैदान में होने वाले इस किसान महापंचायत में किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित दर्जनों किसान नेता शामिल होंगे। रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों की मौत के बाद यह महापंचायत बेहद अहम मानी जा रही है।
कृषि कानूनों के विरोध में करीब 10 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं। इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत देशभर में किसान महापंचायत कर सरकार को चेताने का काम कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है आंदोलन में मारे गए 600 से अधिक किसानों की बलिदान को जाया नहीं जाने दिया जाएगा। जब तक केंद्र सरकार इस कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां किसान यूनियन पहुंचकर भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इसी के तहत जसपुर में कल किसान आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...