रविवार, 10 अक्तूबर 2021

निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए

संदीप मिश्र        
बरेली। आईएएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 40 केंद्रों पर 16672 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस-पीएसी बल तैनात किया है। साथ में मंडलभर के एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस काम न कर सके, इसके लिए जैमर लगाए हैं। ताकि नेटवर्क जाम किया जा सके। धारा 144 पहले से ही लागू की गयी है।
केंद्र के आसपास आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। अधिकारियों ने बताया कि बरेली इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, गुलाबराय इंटर कॉलेज, बीबीएल आदि स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।
शनिवार को नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे यह भी रिपोर्ट मांगी कि केंद्रों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। दिन में निरीक्षण कर अधिकारियों ने शाम को रिपोर्ट सौंप दी। कोई भी अभ्यर्थी बिना मास्क के केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
कोविड नियमों का पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराने के भी इंजजाम किए गए हैं। कोषागार से परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही पेपर केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में पहुंचाया जाएगा। बरेली बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के अधिकारी परीक्षा संपन्न कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...