बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

पूर्व तेज गेंदबाज की मीडिया पर वीडियो वायरल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पुराने अंदाज में तेज बोलिंग करते नजर आ रहे है। इस वीडियो को उनके फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और विभिन्न प्रकार की कमेंट बॉक्स में टिप्पणी कर उनकी प्रशंसा कर रहे है। इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 10 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वह पुराने अंदाज में बॉलिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह ब्लैक ड्रेस पहने हुए हैं। पिच पर गेंद डालकर ऐसे ही अपील कर रहे हैं, जैसे वह अंतराष्ट्री मैचों में अपील करते थे। इस वीडियो को शेयर करते वक्त शोएब अख्तर ने लिखा है कि इस्लामाबाद क्लब के इस ख़ूबसूरत नए मैदान पर लंबे समय बाद पीठ झुकाने में मज़ा आया। इस वीडियो को देख उनके फैंस विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर उनकी वीडियो की तारीफ कर रहे है और इसके साथ-साथ इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शोएब ख्तर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 2011 में खेला था। सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके खाते में 178 टेस्ट, 247 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है और साथ ही काफी को चोटिल भी किया है। अख्तर ने अपना इंटरनैशनल करियर 1997 में शुरू किया था। अपने करियर के दौरान अख्तर इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। 2011 वर्ल्ड कप के बाद शोएब अख्तर ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...