ब्रासीलिया। ब्राजील की फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने अपने साथी नेमार से अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के बाद भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बने रहने का आग्रह किया है। नेमार ने इस सप्ताह के शुरू में दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि विश्व कप 2022 उनका ब्राजील की तरफ से आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है क्योंकि वह नहीं जानते कि इसके बाद भी वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में खेलने के लिये मानसिक रूप से तैयार हो पाएंगे या नहीं।
उनके साथियों ने कहा कि ब्राजील का सबसे बड़ा स्टार होने के कारण वह नेमार पर पड़ने वाले दबाव को समझते हैं। नेमार क्लब स्तर पर अभी पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलते हैं। मिडफील्डर फ्रेड ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह वर्षों तक हमारे साथ बने रहे। लेकिन किसी और की मनस्थिति के बारे में बात करना मुश्किल है। कभी-कभी खिलाड़ियों को भारी दबाव का सामना करना पड़ता है। न केवल नेमार, बल्कि (लियोनेल) मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
हम उसे टीम में चाहते हैं, वह ब्राजील के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। नेमार के करीबी मित्र डिफेंडर थियगो सिल्वा ने कहा कि इस स्टार फुटबॉलर पर अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दबाव अनुचित है। नेमार रविवार को कोलंबिया के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलने के बाद चुपचाप मैदान से बाहर चले गये थे। सिल्वा ने गुरुवार को उरुग्वे के खिलाफ ब्राजील के विश्व कप क्वालीफाईंग मैच से पहले कहा कि उसने मैदान पर जो कुछ किया हम उसे भूल जाते हैं और जो महत्वपूर्ण नहीं है उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.