शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

वार्नर ने कोका कोला की बोतलों को हटाया

वार्नर ने कोका कोला की बोतलों को हटाया

मो. रियाज      सिडनी। आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए यहां चल रहे टी-20 विश्व कप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने सामने रखी कोका कोला की बोतलों को कुछ देर के लिये हटा दिया। आस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर सात विकेट से जीत के नायक वार्नर ने संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से कुछ देर पहले अपने आगे रखी ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ की दोनों बोतलों को उठाया और मुस्कराते हुए कहा, ”क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं। हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है।

उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए कहा, ”अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है तो मेरे लिये भी अच्छा है। यह सही है।” रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था और रिपोर्टों के अनुसार इससे इस कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

वार्नर का बोतलों को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है लेकिन इसके नतीजों का अभी पता नहीं चला है। फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले रोनाल्डो ने पुर्तगाल के हंगरी के खिलाफ यूरो कप के पहले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में अपने आगे रखी कोका कोला की बोतलों को हटा दिया था।

काबिज क्रिस्टोफरसन को 21-19, 21-9 से हराया

मोमिन मलिक       पेरिस। भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने यहां महिला एकल के दूसरे दौर में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन को सीधे गेम में हराकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने गुरुवार देर रात खेल गये मैच में विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज क्रिस्टोफरसन को 21-19, 21-9 से हराया। यह मैच 37 मिनट तक चला।

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेगी। उन्होंने पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में बुसानन को हराया था। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पांचवीं वरीयता पुरुष युगल जोड़ी ने भी हमवतन एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को 15-21, 21-10, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

एटलेटिको ने अपने प्रशंसकों को निराश किया

मैड्रिड। रियाल सोसिडाड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में जहां अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा वहीं मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड ने फिर से अपने प्रशंसकों को निराश किया। सोसिडाड गुरुवार को सेल्टा विगो को 2-0 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि एटलेटिको ने लेवांटे से 2-2 से ड्रा खेला जिससे वह और पीछे खिसक गया है।

एटलेटिको के 10 मैचों में 19 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। अलेक्सांद्र इसाक और आर्टिज इलुस्टोंडो ने सोसिडाड की तरफ से दूसरे हाफ में गोल किये। इससे सोसिडाड के 11 मैचों में 24 अंक हो गये हैं। रीयाल मैड्रिड, सेविला और रीयाल बेटिस उससे तीन अंक पीछे हैं। रीयाल मैड्रिड और सेविला का मैच गोलरहित छूटा। इन दोनों टीमों ने हालांकि सोसिडाड से एक मैच कम खेला है। रीयाल बेटिस ने भी 11 मैच खेले हैं। उसने एक अन्य मैच में वेलेंसिया को 4-0 से हराया।

सॉफ्ट बनाएं रखें लोशन का इस्तेमाल (विविध)

त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए हर कोई बॉडी लोशन का इस्तेमाल करता है। कई तरह के बॉडी लोशन मार्केट में उपलब्ध होते हैं, लेकिन अक्सर इन लोश्नस में कुछ केमिकल्स मिले होते हैं, जो आपकी स्किन को अंदर अंदर नुकसान पहुंचाते हैं। वैसे ये लोशन आसानी से आपकी स्किन को ड्राई नहीं होते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं किन चीजों से आप घर पर ही बैठकर स्किन को पोषण और ड्राई होने से बचाए रखने वाले मॉइश्चराइजर आसानी से बना सकते हैं। नारियल तेल से तैयार बॉडी लोशन त्वचा को हाइड्रेट रखता है, तो आज हम आपको बताते हैं कि इस खास लोशन को किस तरह बनाएं।

बॉडी लोशन बनाने के लिए चाहिए।
1. एक कप नारियल तेल।
2. एक चम्मच विटामिन ई गोली का लिक्विड।
3. एसेंशियल ऑयल।

ऐसे बनाएं बॉडी लोशन।
1. लोशन बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को सबसे पहले गर्म करेंगे, क्योंकि सर्दियों में अक्सर रखा हुआ तेल जम जाता है।
2 ऐसे मे तेल के पिघल जाने के बाद इसमें विटामिन ई गोली का तेल डाल दें।
3. अब इसको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे, आप इसे मिक्सी में ब्लेंड भी कर सकते हैं और जब इसमें सफेद रंग का टेक्सचर दिखने लगे, तो मिक्सी से निकाल लें।
4. इसके बाद यह स्मूद पेस्ट की तरह नजर आने लगेगा, तो फिर इसमें आप एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें डालें और मिक्स करें।
5. इस तरह से आसानी से होममेड नारियल तेल का बॉडी लोशन बनकर तैयार हो जाएगा।
6. इसको फिर आप किसी बॉटल में बंद करके रख दें और आसानी से इसका उपयोग अपनी स्किन पर करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...