अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच तमिलनाडु में हुए ताजा सीरो सर्वे ने अच्छी खबर दी है। वहां 70 फीसदी लोगों में कोविड से लड़ने वाली एंटीबॉडीज मिली हैं। पिछले बार के सीरो सर्वे के मुकाबले यह नंबर ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि समग्र सीरो प्रचलन 70 फीसदी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय ने गुरुवार को 'स्टेट वाइड क्रॉस सेक्शनल सेरो सर्वे' की रिपोर्ट जारी की है। इसमें तमिलनाडु के 827 क्लस्टर्स से 24,586 सैंपल्स लिए गए थे। सैपंल एकत्र करने का काम जुलाई-अगस्त महीने में किया गया था। एक क्लस्टर में 30 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनको किसी भी इलाके से रैंडम चुना गया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि समग्र सीरो प्रचलन 70 फीसदी है। वहीं विरुधुनगर में सीरो प्रचलन सबसे ज्यादा 84 फीसदी मिला। जुलाई-अगस्त 2021 के ताजा आंकड़े में जो 24,586 सैंपल लिए गए उनमें से 17,090 लोगों में कोविड से लड़ने वाली एंटीबॉडीज मिली हैं।
सीरो सर्वे या फिर सेरोप्रवेलेंस अध्ययन में यह देखा जाता है कि जितने सैंपल लिए गए उनमें से कितने के अंदर वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी बनी हैं। बता दें कि तमिलनाडु का यह पहला सीरो सर्वे नहीं था। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2020 के सीरो सर्वे में 32 फीसदी में एंटीबॉडी मिली थीं। फिर मार्च-अप्रैल 2021 के सीरो सर्वे में 29 फीसदी में एंटीबॉडी मिली थी। फिर जुलाई में रिलीज सीरो सर्वे रिपोर्ट में 66 फीसदी आबादी में कोविड एंटीबॉडी मिली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.