धारा-60, 63, 72 के तहत मुकदमा पंजीकृत
संदीप मिश्र
बलिया। स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध सफलता अर्जित करते हुए 150 पेटी देसी तथा अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल यानि लगभग 10 लाख 24 हजार रुपये का सामना बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धारा 60/63/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
सीओ बैरिया अशोक मिश्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह,एसआई अजय यादव मय हमराह क्षेत्र के तिलापुर,जमधरावां में वांछित पेंडिंग विवेचना,अवैध शराब निष्कर्षण व शांति व्यवस्था के मद्देनजर गश्त पर थे. इसी बीच एसओजी प्रभारी संजय सरोज,विजय राय, राकेश यादव, अनिल पटेल तथा सर्विलांस के विनोद रघुवंशी,रोहित यादव,धर्मेंद्र कुमार वहां पहुंचे तथा आगामी चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे। तभी मुखबीर ने सूचना दिया कि एक टाटा पिकअप गाड़ी में अंग्रेजी व देशी शराब लादकर कस्बा रेवती से दतहां टीएस बन्धे की तरफ जा रही है। उक्त शराब बिहार प्रांत के लिए जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बंधे के पास जैसे ही पहुंची तभी एक टाटा पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने पिकअप के नजदीक आने पर एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने पिकअप के आगे-आगे रेकी करने वाली मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर को भी मौके से पकड़ लिया। मौके से बाइक पर सवार गौरव एवं मुकेश यादव तथा पीकप चालक के बगल में बैठा बड़क गोंड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम अखिलेश यादव उर्फ पिंटू पुत्र शिव कुमार यादव निवासी भोपालपुर थाना रेवती बताया। पुलिस ने पिकअप पर लदी 100 पेटी देशी बंटी बबली शराब जिसमें 180एमएल के 48 सौ सीसी तथा 50 पेटी 8 पीएम फ्रूटी 180 एमएल की 24 सौ सीसी के साथ ही पीकप, बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस ने पिकअप चालक को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
जेवरातों के अलावा 3 भैंस लूटकर ले गए बदमाश
गोपीचंद
बागपत। दीवार फांदकर घर में घुसे नकाबपोश बदमाश घर के मुखिया को बंधक बनाने के बाद डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरातों के अलावा तीन दुधारू भैंस लूट कर ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए। बाद में एक भैंस पानी से लबालब खेत के भीतर मिल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
जनपद बागपत के आजमपुर मूलसम गांव के रहने वाले धर्मपाल का घेर गांव से बाहर स्थित खेत से सटा हुआ है। शनिवार की रात धर्मपाल अपने घेर के भीतर अकेला ही सोया हुआ था। तकरीबन अर्धरात्रि के समय आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर उसके घेर के भीतर कूद गए। आहट होने पर धर्मपाल की आंख खुल गई। जैसे ही उसने चारपाई से उठकर बदमाशों को ललकारने का प्रयास किया तो उसी समय नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के निशाने पर लेते हुए धर्मपाल को बंधक बना लिया और उसके हाथ पैर बांधकर कमरे के भीतर डाल दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने घर के भीतर रखें संदूक, अलमारी व अन्य स्थान पूरे इत्मीनान के साथ खंगाले और संदूक के भीतर रखी मिली 2 तोला सोने की चेन, एक अंगूठी तथा तकरीबन 15000 रूपये की नकदी निकाल ली। इसके बाद बदमाशों ने भैंस लूटने के लिये घेर की खेत से सटी दीवार को उखाड़ दिया और घर के भीतर बंधी तीन दुधारू भैंसों को लेकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। खेत से सटी दीवार बदमाशों ने इसलिए उखाड़ी ताकि किसी को वारदात का पता नहीं चल सके। बदमाश तड़के तक ग्रामीण के घेर में रहे बदमाशों के जाने के बाद धर्मपाल ने शोर मचाया तो भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने उसे बंधन मुक्त किया। पीड़ित ने जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में गांव के रास्तों की खाक खंगाली, लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों को एक भैंस पानी से भरे खेत के भीतर मिल गई। एसओ विजा राम ने बताया है कि धर्मपाल ने दो बदमाशों की पहचान बताई है। उसी के आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.