मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

फाइटरों ने 60 बार ताइवान की सीमा क्रास की

बीजिंग/ ताइपे। ताइवान को लेकर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद चीनी वायु सेना के लड़ाकू फाइटरों ने 60 बार ताइवान की सीमा क्रास किया है। ताइवान सीमा पर चीन अपनी शक्ति का लगातार प्रदर्शन कर रहा है। उधर, ताइवान ने भी चीन से निपटने के लिए अपनी मिसाइलों का मुंह चीन की ओर मोड़ दिया है। ताइवान को अमेरिका का पूरी तरह से समर्थन हासिल है। आइए जानते हैं कि चीन से निपटने की क्‍या है ताइवान की सैन्‍य योजना। अमेरिका का कौन सा कानून ताइवान की सुरक्षा का बड़ा कवच है। चीन अपने किस कानून के तहत ताइवान को धौंस दिखाता है।

अमेरिका में अलग-अलग राष्‍ट्रपति के कार्यकाल में ताइवान की नीति भिन्‍न रही है। ताइवान को लेकर अमेरिका नीति एक जैसी नहीं रही है। 1979 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति जिमी कार्टर ने चीन के साथ कूटनीतिक संबंध स्‍थाप‍ित करने के लिए ताइवान के साथ आधिकारिक संबंध समाप्‍त कर लिए थे। उस वक्‍त अमेरिकी कांग्रेस ने ताइवान र‍िलेशंस एक्‍ट पारित किया था। यह कानून इस बात की इजाजत देता था कि अमेरिका ताइवान को रक्षात्‍मक हथ‍ियारों की बिक्री कर सकता था। ताइवान को लेकर अमेरिकी की नीति में एक तरह की रणनीतिक अस्‍पष्‍टता दिखाई देती रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...