सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

इनामी बदमाश के पैर में लगी गोलीः गिरफ्तार

इनामी बदमाश के पैर में लगी गोलीः गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय       
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों की धरपकड़ कर रही पुलिस की दिन निकलते ही बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 5000 रूपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश का साथी भागने में कामयाब रहा। जिसके चलते पुलिस ने आसपास के इलाके में कांबिंग की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मुठभेड में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के मुताबिक जानसठ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि खतौली-जानसठ मार्ग पर स्थित भलवा चौकी के पास बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा करते हुए चेकिंग अभियान करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर आते दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों युवक तेजी के साथ अपनी बाइक को मोड़कर वहां से फरार होने लगे। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस उनके पीछे लग गई। इसी दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई। बाइक के गिरने पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर हमला बोलते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान चली गोली एक बदमाश के पैर में जाकर लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने तुरंत ही दबोच लिया। इस दौरान बदमाश का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने काफी देर तक जंगलों की खाक छानते हुए बदमाश की तलाश में कांबिंग की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। दबोचा गया बदमाश वर्ष 2009 से वांछित चल रहा था।

झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार किया

दुष्यंत टीकम       

बिलासपुर। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अधेड़ उम्र के प्रापर्टी डीलर ने युवती से प्यार का इजहार किया। इस दौरान उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तब वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिलासपुर जिले के थाना सिटी कोतवाली का है। शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता था।

नाम आरोपी शैलेष तिवारी उर्फ बबलू तिवारी पिता स्व.दुर्गा प्रसाद तिवारी, उम्र 56 वर्ष, सा.लालखदान, महमंद रोेड़, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर है। पीड़िता दिनांक-23/10/2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी शैलेष तिवारी उर्फ बबलू तिवारी के द्वारा इसे शादी करने का झांसा देकर इसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। जो पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर टाल मटोल करते शादी करने से इंकार कर दिया। 

 पिस्तौल के दम पर व्यापारी से लूटे 50 लाख 
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। अगमकुआं थाना के जीरो माइल स्थित यातायात थाना से 250 मीटर की दूरी पर सोमवार की सुबह दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक से बैंक जा रहे खाद्य तेल कारोबारी को रोककर पिस्तौल सटाकर 50 लाख रुपये लूट लिए। कारोबारी अपने एक कर्मचारी के साथ सम्राट पेट्रोल पंप कैंपस परिसर से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये जमा करने जा रहे थे। सुबह 9:45 बजे भीड़भाड़ के बीच हुई वारदात के बाद अफरातफरी मच गयी। दो बाइक पर सवार तीन लुटेरे घटना को अंजाम देकर पिस्तौल लहराते हुए जीरो माइल की ओर भाग निकले। पीड़ित कारोबारी ने बदमाशों का कुछ दूर तक बाइक से पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे दोनों बाइक छोड़कर भाग निकले। तीस लाख रुपये कर्मी के पास थे जो बच गए हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंचे अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। पांच घंटे तक पीडि़त से पुलिस पूछताछ कर जानकारी लेती रही। दोपहर बाद तीन बजे अगमकुआं थाना पहुंचे कारोबारी के पुत्र विष्णु कुमार ने 50 लाख रुपये की लूट होने का आवेदन दिया। पूर्वी एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया झपट्टा मारकर रुपये छीनने की बात प्रकाश में आई है। पूरे मामले की छानबीन जारी है।

दोबारा फायरिंग में मिस हुई गोलीः पीड़ित कारोबारी आशुतोष कुमार उर्फ मनोज कुमार ने बताया कि न्यू बाईपास रोड पहाड़ी से कर्मी विजय कुमार के साथ 50 लाख रुपये लेकर 9:39 बजे आवास सह व्यापार स्थल से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सम्राट पेट्रोल पंप परिसर में पीएनबी की शाखा में जमा करने के लिए निकले थे। पेट्रोल पंप परिसर में बाइक के प्रवेश करते ही दो मोटरसाइकिल सवारों ने रास्ता रोक दिया। अपाचे बाइक पर एक तथा होंडा साइन पर दो लुटेरे सवार थे। लुटेरों के पास पिस्टल थी। उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे कर्मचारी विजय से लुटेरों ने 50 लाख रुपये भरा थैला छीन लिया। इस दौरान लुटेरों ने हवाई फायरिंग की। पेट्रोल पंप कर्मियों ने समझा कि ग्राहक के साथ बाइक सवार मारपीट कर रहे हैं। वे दौड़कर आए तो लुटेरों ने दोबारा फायरिंग की। संयोग से गोली मिस फायर हो गई। घटनास्थल पर एक गोली मिली है। लुटेरों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। कर्मी की जेब में रखे और रुपये सुरक्षित बच गए।

बाइक छोड़ भागे लुटेरेः चेल कारोबारी ने आवेदन में बताया है कि बाइक से लुटेरों का पीछा भी किया है। कारोबारी के अनुसार तीनों लुटेरे दोनों बाइक ट्रांसपोर्ट नगर गेट संख्या तीन के समीप खड़ी कर आरओबी पर चढ़कर भाग गए। पुलिस बरामद बाइक की नंबर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।

पांच घंटे तक तहकीकात, मीडिया से परहेजः पांच घंटे तक पीडि़त कारोबारी से पुलिस लूट मामले में तहकीकात करती रही। उन्हें मीडिया से दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया था। अगमकुआं थाने पर पीड़ित कारोबारी के पुत्र विष्णु कुमार ने बताया कि बिक्री के रुपये लेकर पिताजी व कर्मी अक्सर बैंक में जमा करने जाते थे। शनिवार तथा रविवार को को बैंक बंद रहने से रुपये जमा नहीं हो सके थे।


पुलिस बल के साथ कई बैंकों का निरीक्षण किया

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्कर्मा ने पुलिस बल के साथ जिले के कई बैंकों का निरीक्षण किया और बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मीयो और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी फुटेज को देखा। पुलिस अधीक्षक ने बैंक कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि बैंक मैं लगे सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होना चाहिए। सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक चालू हालत में रखे जाएं बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि बैंक की सुरक्षा में सतर्कता बरती जाए। संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। एक भी व्यक्ति बैंक के अंदर बिना किसी कार्य के जाने न पाए। जो भी व्यक्ति बैंक के अंदर अपरिचित प्रवेश करें। उसकी जांच पड़ताल कर अंदर जाने दिया जाए। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण से बैंक में लगे कर्मचारियों के अंदर भय व्याप्त हो गया।
विजय कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...