मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

नवरात्र: धातुओं में उतार-चढ़ाव का दौर जारी हुआ

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। नवरात्रि में कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। आज सोने और चांदी की कीमतों  में उछाल देखा गया। घरेलू मांग में सुधार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग सुधरने का असर कीमतों पर दिख रहा है। जिससे कीमतों में उछाल आया है।
राजस्थान के जयपुर सर्राफा कमेटी  की ओर से जारी भावों  के अनुसार सोना और चांदी  की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है।
सोना  48450 रुपये प्रति 10 ग्राम, और चांदी 63450 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है। सोना 22KT प्रति ग्राम का रेट 4610 रुपये सोना 18 केटी प्रति ग्राम 3760 रुपये, सोना 14 केटी 3000 प्रति ग्राम रुपये दर्ज की गई है।
.

.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...