शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

अधिवक्ता के मकान समेत 3 घरों को निशाना बनाया

हरिओम उपाध्याय    
मथुरा। हौसला बुलंद चोरों की मंडली ने शहर में जमकर अपना कहर बरपाते हुए अधिवक्ता के मकान समेत तीन अन्य घरों को अपना निशाना बनाया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके अलावा हाईवे पर स्थित तीन दुकानों के शटर तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी की वारदात पर पुलिस भी हलकान है।
मथुरा की पॉश कॉलोनी कृष्णापुरी में बृहस्पतिवार की रात किसी समय घुसे चोरों ने मोहल्ले के चार मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया। चोरों ने रात के अंधेरे में सबसे पहले अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल के मकान को अपना निशाना बनाया। सीढियांे के रास्ते एडवोकेट गोपाल खंडेलवाल के घर के भीतर घुसे चोरों ने गेट का ताला तोड़कर ऑफिस के रास्ते घर में घुसने का प्रयास किया। लेकिन अचानक से वकील गोपाल खंडेलवाल की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे चोर वहां से भाग निकले। अधिवक्ता के घर के भीतर जब चोरों को हाथ साफ करने में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अधिवक्ता के घर के पीछे बने विनय चतुर्वेदी के मकान को अपना निशाना बनाया। जहां चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। मकान स्वामी विनय चतुर्वेदी ने बताया है कि गोपाल खंडेलवाल के यहां पुलिस खड़ी हुई देखी तो पता चला कि यहां रात्रि में चोर घुस गए थे। इसके बाद अचानक अपने पीछे भाई के घर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने हमारे घर में ही घर में लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। विनय चतुर्वेदी ने बताया है कि उनके भाई का परिवार अभी हाल ही में मद्रास से अपना घर खाली करके यहां पर रहने आए था। लेकिन चोरों ने रात में सोने चांदी के जेवरात व कीमती गहने चोरी कर लिए हैं। चोरी गए माल की कीमत तकरीबन 1000000 रूपये बताई जा रही है। थाना हाईवे क्षेत्र की मंडी पुलिस चौकी से 50 मीटर दूरी पर चोरों ने 3 दुकानों को निशाना बना दिया। जिसमें चोरों ने लाखों रुपए के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदारों को इस घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उन्होंने अपनी दुकान के ताले खोले। इस घटना की जानकारी दुकानदारों ने मंडी चौकी प्रभारी रोहित कुमार को दी। जानकारी मिलने पर रोहित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और चोरी की वारदात के खुलासे के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं और दुकानदारों से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...