हैलोवीन पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौंत
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हैलोवीन पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने यह जानकारी दी।
गोलीबारी की यह घटना सैक्रामेंटो में पाम एवेन्यू पर स्थित रॉयल कैसल बैंक्वेट हॉल के बाहर स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद 12:56 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार घायलों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और घटना के पीछे का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच जारी है।
खेल: 50 गेंदें बाकी रहते हुए 8 विकेट से हराया
नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। भारत और पाक के मैच के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। दुबई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार के दिन खेले गए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंदें बाकी रहते हुए भी 8 विकेट से हरा दिया है। बता दें कि इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम की लगातार यह तीसरी जीत है।
वहीं, टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की भी पूरी संभावना है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान इंग्लैंड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है। वार्न का मानना है कि दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच हो सकता है।
जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे नेता
लंदन/नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इस्सर कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा ऐसे समय में हो रही है। जब भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक पथ पर और संभावित रूप से एक नए युग की दहलीज पर हैं। मोदी सोमवार और मंगलवार को ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र कॉप-26 जलवायु सम्मेलन के विश्व नेताओं के शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएलएस) में भाग लेने के साथ ही सम्मेलन से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
ब्रिटेन में भारत की दूत ने उल्लेख किया कि दोनों देशों की द्विपक्षीय भागीदारी की तैयारी में वाणिज्यिक संबंधों से लेकर समुद्री सुरक्षा और अंतरिक्ष के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। कुमार ने मोदी की ब्रिटेन यात्रा की पूर्व संध्या पर एक साक्षात्कार में कहा, ”भारत-ब्रिटेन साझेदारी बहुत ही सकारात्मक पथ पर, संभावित रूप से एक नए युग की दहलीज पर है।”
उन्होंने कहा, ”यह व्यापक, रणनीतिक साझेदारी है, जो विभिन्न क्षेत्रों की एक सतत-विस्तारित सीमा को कवर करती है। यह एक कुशल संस्थागत ढांचे के आधार पर है, जैसा कि होना चाहिए।” उच्चायुक्त ने पुष्टि की कि मई में प्रधानमंत्री मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष जॉनसन के बीच 2030 रोडमैप पर सहमति बनी थी। दोनों देशों के बीच 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ यह पटरी पर बना हुआ है।
उन्होंने कहा, ”दोनों सरकारें निर्धारित समय सीमा के भीतर ‘रोडमैप’ के क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लिहाज से हम मार्च 2022 में एक अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए नवंबर 2021 में बातचीत शुरू करना चाहते हैं और यदि सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो नवंबर 2022 तक एक व्यापक समझौता होगा।” वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों के 75 वर्ष पूरा होने के मौके पर अतिरिक्त महत्व रखती है।
आईपीएल: टोटेनहैम को 3-0 से शिकस्त दी
लंदन। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एडिनसन कोवानी के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां टोटेनहैम को 3-0 से शिकस्त दी। यूनाईटेड की ओर से रोनाल्डो (39वें मिनट) और कोवानी (64वें मिनट) के अलावा मार्कस रशफोर्ड (86वें मिनट) ने गोल दागा।
चेल्सी ने न्यूकासल यूनाईटेड को 3-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली है। चेल्सी की ओर से रीसी जेम्स ने दो जबकि जोर्गिन्हो ने एक गोल दागा। दूसरे स्थान पर चल रहे लीवरपूल को हालांकि दो गोल की बढ़त के बावजूद ब्राइटन के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।
गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि आर्सेनल ने लीसेस्टर को 2-0 से हराया। शीर्ष पर चल रहे चेल्सी के 25 अंक हैं। लीवरपूल 22 अंक के साथ दूसरे जबकि मैनचेस्टर सिटी 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मैनचेस्टर यूनाईटेड 17 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
अखुंदजादा ने राजनीति का जिक्र नहीं किया
सत्येंद्र ठाकुर
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता कायम होने के बाद पहली बार तालिबान का सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा कंधार में सार्वजनिक रूप से सामने आया है। अफगानिस्तान के समाचार एजेंसी ने रविवार को सूत्राें के हवाले से इसकी जानकारी दी। पझवोक के मुताबिक, अखुंदजादा को पांच साल पहले आंदोलन का आध्यात्मिक नेता नियुक्त किया गया था, लेकिन सितंबर में तालिबान की अंतरिम सरकार में उसे शामिल नहीं किया गया।
पझवोक के सूत्रों के मुताबिक, तालिबानी नेता ने दारुल उलूम हकीमा स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित किया और कथित तौर पर उन्हें धार्मिक विषयों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अखुंदजादा ने राजनीति का जिक्र बिल्कुल नहीं किया। अखुंदजादा के भाषण दिए जाने के दौरान सुरक्षा बलों का स्कूल परिसर के चारों तरफ जोरदार पहरा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.