शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

उपचुनावः ईवीएम से मतदान, 2 को मतगणना

उपचुनावः ईवीएम से मतदान, 2 को मतगणना    

अविनाश श्रीवास्तव      पटना। बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदाता शाम के चार बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की हुई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना दो नवंबर को होगी।

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को तगड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच वोट डाले जाएंगे। अर्द्धसैनिक बलों की 25 कंपनियों के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र बल की कंपनियों को भी प्रतिनियुक्त की गई है। बाहर से भेजे गए सुरक्षाबलों के अतिरिक्त जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान भी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। तारापुर और कुशेश्वरस्थान के मतदाता अपना फैसला सुना देंगे। दोनों सीटों पर जेडीयू, राजद और कांग्रेस सहित तमाम दलों ने उम्मीदवार दिए हैं। ये दोनों ही सीटें पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू की झोली में गिरी थीं। निर्वाचित विधायकों के निधन के बाद यहां उप चुनाव कराने की नौबत आई है।

नाबालिग से दुष्कर्म, आजीवन कारावास की सजा

अविनाश श्रीवास्तव      पटना। जहानाबाद व्यवहार न्यायालय स्थित विशेष पॉक्सो अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिए गए पंकज कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसे तीस-तीस हजार रुपए का दो फाइन भी जमा करना होगा। इतना ही नहीं, फाइन की राशि न देने पर एक-एक साल की सजा और भुगतनी होगी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 मनोज कुमार राय की अदालत ने सजा के बिंदु पर दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद सजा का एलान किया है। आरोपी को IPC की धारा 376 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत क्रमशः आजीवन कारावास एवं फाइन भुगतान करने का फैसला सुनाया है। साथ ही पॉक्सो अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया है कि पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत पीड़िता को पांच लाख रुपए की सहायता राशि भी दी जाए। पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक मुकेश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत निवासी पीड़िता ने पारस बिरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी पंकज कुमार को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 21 सितंबर 2019 की रात 10:30 बजे पंकज कुमार मुझे बहला-फुसलाकर रेलवे गुमटी से सटे एक कमरे में ले गया। वहां मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब मेरे भाई को यह मालूम हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। तब जाकर पुलिस ने मुझे पंकज कुमार के साथ कमरे से बरामद किया था। इस मामले में अभियोजन की ओर से डॉक्टर, अनुसंधानकर्ता एवं सूचक समेत सात गवाहों की गवाही कोर्ट के सामने कराई गई थी।


याचिका पर सुनवाई, डीएम को नोटिस जारी
पंकज कपूर        नैनीताल। आदेश का पालन नहीं करने पर उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी नैनीताल को अवमानना नोटिस जारी कर 31 नवंबर तक जवाब पेश करने को कहा है। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में नैनीताल निवासी अधिवक्ता नितिन कार्की की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने 2018 मेें जिलाधिकारी नैनीताल व नगरपालिका को निर्देश दिए थे कि मल्ली ताल पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों को चिर्ििंत कर फड़ लगाने की अनुमति दी जाए और इसकी समय सीमा भी तय हो। प्रशासन व पालिका द्वारा कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 121 फड़ व्यवसायियों को चिर्ििंत किया गया। लेकिन पंत पार्क में फड़ व्यवसायियों द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना की जा रही है। चिर्ििंत फड़ व्यवसायियों के अलावा अन्य लोग भी फड़ लगा रहे हैं, जिससे पर्यटकों व राहगीरों को दिक्कत हो रही है। पूरे मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने जिलाधिकारी को अवमानना नोटिस जारी कर दिया।
जवान की पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, हत्या की    
अविनाश श्रीवास्तव       पटना। बिहार के जहानाबाद में एक सीआरपीएफ के जवान की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह महिला का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला शुक्रवार की सुबह आठ बजे शौच जाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद वह वापस नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं उसका पता नहीं चला, जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में भी की गई।  शनिवार की सुबह महिला का शव नग्न अवस्था में गांव के बधार में पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। महिला का कपड़ा पास के ही एक चिमनी भट्ठा से मिला है। शव मिलने के बाद ग्रामीण जिला पदाधिकारी की मांग को लेकर अड़े थे।

छात्रों को भूकंप-बाढ़ से बचाव प्रशिक्षण दिया  

पंकज कपूर         गदरपुर। एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के सेनानी सुदेश कुमार दराल के दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ के निरीक्षक पंकज कुमार और उनकी टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को भूकंप बाढ़ एवं प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी। जिसको लेकर बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के साथ साथ 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के संबंध में भी स्कूली बच्चों को भ्रष्टाचार एवं उसके निवारण के बारे में जागरुक किया और महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा एनडीआरएफ की एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के जवानों ने प्रतिभाग किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...