रविवार, 10 अक्तूबर 2021

संक्रमण: देश में मामलें घटकर 2.30 लाख रहें

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच सक्रिय मामले घटकर 2.30 लाख रह गये हैं।
इस बीच देश में शनिवार को 66 लाख 85 हजार 415 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 94 करोड़ 70 लाख 10 हजार 175 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,166 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 53 हजार 475 हो गया है। इसी दौरान 23,624 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 71 हजार 915 हो गयी है। सक्रिय मामले 5672 घटकर दो लाख 30 हजार 971 रह गये हैं। वहीं 214 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,50,589 हो गया है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां सर्वाधिक 3512 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 1,13,725 रह गयी है। वहीं सबसे अधिक 12,881 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 46,44,211 हो गयी है। इसी अवधि में सबसे ज्यादा 101 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,173 हो गयी है।  मामले घटकर 36,600 रह गये हैं जबकि 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,514 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2446 बढ़कर 63,99,464 रह गयी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 16,252 रह गये हैं तथा 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,768 गयी है। राज्य में अभी तक 26,24,916 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 15,635 रह गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 89,847 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 347 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 1013 घटने से इनकी कुल संख्या 10,424 हो गयी है। राज्य में नौ और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,875 हो गया है। राज्य में अब तक 29,32,322 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में 176 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 8134 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,34,244 हो गयी है, जबकि इस महामारी से आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,250 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले नौ बढ़कर 7634 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 12 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,894 हो गयी है तथा अब तक 15,49,049 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4288 रह गये हैं जबकि यहां दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3929 हो गया है। वहीं 6,59,508 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...