हिंदी रीमेक में डबल रोल निभाते नजर आएंगे आदित्य
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर तमिल हिट फिल्म 'थाडम' के हिंदी रीमेक में डबल रोल निभाते नजर आयेंगे। आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म तमिल हिट 'थाडम' की हिंदी रीमेक है। इस थ्रिलर जॉनर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं मृणाल ठाकुर एक पुलिस वाले का किरदार निभाएंगी। वर्धन केतकर इस फिल्म से निर्देशन में अपना डेब्यू करेंगे। फिल्म को भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज और मुराद खेतानी का सिने 1 स्टूडियो बैनर प्रोडयूस कर रहा है।
टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हाथ में क्लैपबोर्ड लिए बीच में खड़े आदित्य रॉय कपूर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "दशहरे के इस शुभ दिन पर, हम लाइफ टाइम के एडवेंचर को शुरू करने के लिए तैयार हैं। तमिल हिट थाडम के हिंदी रीमेक की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।" मृ़णाल ठाकुर ने कहा, "जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो तुरंत पता चल गया कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने की जरूरत है। मेरा किरदार दिलचस्प है, और एक पुलिस वाले का रोल करना मेरी विशलिस्ट में हमेंशा से रहा है। यह मेरे सभी रोल से अलग होगा"
'उन्हें इश्क हो जाये' में नजर आयेंगे अभिनेता रावत
कविता गर्ग
मुंबई। अभिनेता रावत देव गोस्वामी सूफी अलबम 'उन्हें इश्क हो जाये' में नजर आयेंगे। रावत देव गोस्वामी को सलमान खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाई जान से पहचान मिली। रावत देव गोस्वामी ने अपनी मेहनत और जुनून के बदौलत अपनी पहचान बना ली है। उनकी राजस्थानी फिल्म डुगडुग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है। रावत देव गोस्वामी की हिंदी सूफी अलबम 'उन्हें इश्क हो जाए' इसी महीने रिलीज होगी। सूफी गानों से लबरेज इस अलबम के गानों की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, ओसियां समेत विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर की गयी है, जहाँ गाने में राजस्थान की कलाकृति एवं प्राकृतिक दृश्य को दिखाया गया है। गाने में दर्शकों को राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक देखने को मिलेगी। मशहूर सूफी सिंगर भूतेश जीना के सुमधुर आवाज से सजे इस अलबम में रावत देव एवं मॉडल मुस्कान सिंह की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। निर्देशक नरेंद्र सिंह चौहान, संगीत हरीश मेलन एवं मयंक पंवार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.