बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए का इजाफा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। आम आदमी की जेब पर मंहगाई का भार बढ़ता ही जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ने से हर तरफ से मंहगाई बढ़ती है। वहीं आज गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से जनता की कमर तोड़ दी है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में15 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं 1 अक्टूबर को 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हो ही चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। 14.2 किलो वाले नॉन-सब्सिडी गैस सिलेंडर गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली – 899.5 रुपए, कोलकाता – 926 रुपए, मुंबई – 899.5 रुपए, चेन्नई – 915.5 रुपए, पटना में 1000 रुपये के करीब पहुंच चुके हैं।
वहीं पटना में एलपीजी सिलेंडर का भाव 998 रुपए हो गया है। एक सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...