आबुधाबी। इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। लेकिन शुरुआत में गेंदबाजों के लिए भी मदद है। टॉस जीतकर अगर टीमें पहले बल्लेबाजी का फैसला लेती हैं तो उन्हें 170 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का फॉर्म शानदार है और वह 12 मैचों में 9 जीत के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 मैचों में 9 जीत हासिल की है। लेकिन नेट रन रेट के मामले में चेन्नई के पीछे दूसरे स्थान पर है। ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, बेन ड्वारशुइस, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान मेरीवाला, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, प्रवीन दुबे, विष्णु विनोद, कुलवंत खेजरोलिया
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, एन जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अम्बाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगीडी, सैम करन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरी निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड। ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.