रविवार, 3 अक्तूबर 2021

युवेंटस ने लीग के मैच में टोरिनो को 1-0 से हराया

मिलान। मैनुएल लोकाटेली के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से युवेंटस ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के मैच में टोरिनो को 1-0 से हराया। मैच जब गोलरहित बराबरी की तरफ बढ़ रहा था। तब लोकाटेली ने 86वें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया। युवेंटस की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 11 अंक के साथ तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। 
इस बीच मैाजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने सासुओलो को 2-1 से हराकर नैपोली के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 
नैपोली के छह मैचों में 18 और इंटर मिलान के सात मैचों में 17 अंक हैं। सासुओलो की तरफ से डोमेनिको बेर्राडी ने 22वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। एडिन जेका ने मैदान पर उतरने के तुरंत बाद 58वें मिनट में इंटर की तरफ से बराबरी का गोल किया जबकि लॉटेरो मार्टिनेज ने 78वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। एक अन्य मैच में सालेरनिटाना ने जेनोवा को 1-0 से हराकर सेरी ए में 22 साल में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस टीम ने 22 साल बाद शीर्ष डिवीजन में वापसी की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...