श्रीराम मौर्य
शिमला। हिमाचल प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने के चलते आज से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिनों तक भारी बारिश और आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से मौसम खराब रहा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया। पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के नैना देवी में 125 मिलीमीटर, हमीरपुर 72, झंडुता 72, नाहन 29, जोगिद्रनगर 26, आरएल 1700 में 23, मंडी 22, भोरंज और भरारी में 18, घुमारंवी 7, खीरी, पालमपुर, पावटा साहिब और महरे में 6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई।मौसम विशेषज्ञों ने बिलासपुर, ऊना, मंडी जिला के सुंदरनगर व मंडी शहर, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब व नाहन, हमीरपुर व सोलन जिला के बद्दी व कसौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शिमला, कांगड़ा व कुल्लू में भी बारिश की संभावना है और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी दस जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश और आंधी तथा भूस्खलन की आशंका जताई है। विभाग के इस अलर्ट के बाद प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया है व अगर बहुत जरूरी न हो तो यात्रा टालने की राय दी है, ताकि कोई नुकसान न हो।
प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। उना में सबसे अधिक 32.2, नाहन 29.3, सोलन 28.5, बिलासपुर और कांगडा 29.5, हमीरपुर और चंबा में 28.3, शिमला में 22.6, सुंदरनगर 27.5, भुंतर 30.4, किन्नौर जिले के कल्पा में 23.6 डिग्री, धर्मशाला में 28.6 डिग्री, चंबा जिले के डलहौजी 19.2, और लाहौल स्पीति जिले के केलांग में 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.