सोमवार, 20 सितंबर 2021

जिलाध्यक्ष दिनेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

हरिओम उपाध्याय           
मोदीनगर। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में नगर पालिका कार्यालय मोदीनगर में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता हरियाणा के करनाल से सांसद एवं क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी संजय भाटिया रहे। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को अहम टिप्स दिए।
जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निर्वाहन करते हुए पार्टी के कार्यों को पूर्ण करने का कार्य करें।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री नवेन्द्र गौड़ ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक डॉ. मंजू शिवाच, नंदकिशोर गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष चैनपाल सिंह, देवेंद्र चौधरी, स्वदेश जैन, जिला महामंत्री अनूप बैंसला, जितेंद्र चित्तौड़ा, राजेंद्र बाल्मीकि, जिला मंत्री आकाश गौतम, राहुल बैसला, अश्वनी कुमार, पवन सोम खेड़ा, सुदेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी धजय खारी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...