शनिवार, 11 सितंबर 2021

सारा अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की

कविता गर्ग                         
मुबंई। ब्लू फ्लोरल बिकिनी में सारा अली खान ने घर पर गणेशोत्सव मनाने से पहले मालदीव में दोस्तों संग छुट्ट‍ियां मनाई हैं। मालदीव में अभी उनका वेकेशन शुरू ही हुआ था कि वे वापस मुंबई लौट आईं। ऐसे में सारा को मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। हालांकि उन्होंने कुछ बेहतरीन फोटोज जरूर साझा किए हैं। इन्हीं में सारा की बिकिनी फोटो वायरल हो रही है।
ब्लू टॉप और फ्लोरल बिक‍िनी में सारा ने अपनी फ्रेंड के साथ पोज देते इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है। पुल के ऊपर से अपनी यह फोटो शेयर कर सारा ने लिखा 'सनकिस्ड'।
इससे पहले सारा ने जेट स्की करते वीड‍ियो शेयर किया था। वीड‍ियो में वे दोस्तों संग रेस लगाती नजर आईं. अपनी गर्ल गैंग ट्र‍िप से सारा ने और भी तस्वीरें शेयर की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...