संदीप मिश्र
बरेली। कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। इसको लेकर पहले से ही अलर्ट जारी है। दूसरी लहर से ज्यादा घातक होगी या कम, इस बारे में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। लेकिन इस बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हर इंसान का जीवन बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। संघ ने बड़े पैमाने पर तीसरी लहर से लोगों को बचाने के इंतजाम किए हैं।
प्रांत, विभाग, महानगर और नगरों में संघ के 15-15 कार्यकर्ताओं की टीमें तैयार की गयी हैं। इसे ‘कोविड रिस्पांस टीम’ नाम दिया है। इनमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर्स, फार्मासिस्ट समेत अन्य चिकित्सा से जुड़े लोग शामिल किए गए हैं। नगरों की टीमें छोड़कर अन्य सभी टीमों के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। नगरों की कोविड रिस्पांस टीमों का प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा। बरेली विभाग और महानगर के साथ नगरों में भी टीमें तैयार हो चुकी हैं।
दो दिवसीय प्रवास पर बरेली आए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में चर्चा करने के लिए बुधवार को केशव कृपा भवन में संघ की विचाराधारा वाले शहर के करीब 150 डाक्टरों को बुलाया। डाक्टरों संग तीसरी लहर से निपटने के इंतजामों पर चर्चा की गयी। रामलाल ने डाक्टरों के साथ चर्चा की कि तीसरी लहर में किस तरह से लोगों की जान बचाने के प्रयास किए जाने चाहिए। किन-किन दवाओं से लेकर सुरक्षा उपकरणों की भी जरूरत ज्यादा रहेगी।
संघ की कोविड रिस्पांस टीमों में सहयोग करने के बिंदु पर भी बात की। डा. विमल भारद्वाज, डा. विनोद पागरानी, डा. विवेक मिश्रा, डा. अतुल शर्मा, डा. विजय गंगवार, डा. वीरेंद्र प्रताप समेत तमाम शहर के हर रोग के विशेषज्ञों से बात की। बैठक समाप्त होने के बाद वरिष्ठ डाक्टरों ने बाहर आकर भी रामलाल से कई बिंदुओं पर बातें कीं। दरअसल, कोविड की दूसरी लहर में संघ ने लोगों की जिंदगी बचाने के प्रबंध किए लेकिन इंतजाम करने में देरी हुई थी, इसलिए इस बार संघ ने पहले ही कोविड से लोगों को बचाने के लिए बड़े इंतजाम किए हैं।
अब गांव-गांव भी लगेंगी आरएसएस की शाखाएं
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुए सितंबर, 2025 में सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे। इसके उपलक्ष्य में संघ ने जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर पर कार्य करने वाले लोगों को जोड़ने के लिए फोकस शुरू किया है। संघ की विचाराधारा वाले लोगों को ही ग्राम प्रचारक बनाने की तैयारी की है। ग्राम प्रचारक ही गांव-गांव शाखाएं भी लगवाएंगे। अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने बरेली से ग्राम प्रचारक योजना का आरंभ किया है। इसमें खंड योजना और आदर्श मंडल आयोजन भी शुरू किए जाएंगे। आमजन तक विचाराधारा पहुंचाने के लिए संघ की गांव स्तर पर शाखाएं लगेंगी।
इसी संदर्भ में केशव कृपा भवन में बुधवार को अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल के सानिध्य में वरिष्ठ कार्यकर्ता मिलन हुआ। इसमें 70 से अधिक उम्र या जो 40 वर्ष से अधिक संघ के साथ चल रहे हैं, उन स्वयं सेवकों को बुलाया गया। जिसमें 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समाज के साथ समाज के लिए काम करने पर जोर दिया गया। रामलाल ने कहा कि स्वयंसेवक से ऐसे कार्यकर्ता तैयार करने हैं जो आगे चलकर राष्ट्रहित में अपना योगदान दें और समाज में सुधार की दिशा में भी कार्य करें।
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक विभाग, महानगर प्रचारक होते हैं अब संघ का विस्तार किया जा रहा है। इसलिए ग्राम प्रचारक नियुक्त किए जाएंगे। संघ की बैठकों में जल्द ग्राम प्रचारकों के नाम तय किए जाएंगे। वरिष्ठ कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में रामलाल का स्वागत किया। रामलाल के साथ केसी गुप्ता विभाग संघचालक और डा. सत्यपाल सिंह महानगर संघचालक भी मंच पर बैठे। करीब 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने कार्यकर्ता मिलन में प्रतिभाग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.