अतुल त्यागी
हापुड़। मोहल्ला नवाजी पुरा में बिजली चोरी करने की लगातार मिल रही सूचना पर विधुत विभाग टीम के द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान से पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। जिसमें बिजली चोरी करने के 21 मामले पकड़ में आए और इनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।
ज्ञात रहे कि प्रदेश में बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बिजली चोरी करने वालों पर सरकार के निर्देश अनुसार वसूली एवं सख्त कार्यवाही करने की गाइड लाइन जारी की गई है। जिसके चलते विधुत विभाग के द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत एस.डी. ओ यसन्दर कुमार जे॰ ई॰आनन्द मौर्या विजिलेंस टीम पुलिस बल के साथ मौहल्ला नवाजी पुरा में चैकिंग करने पहुंचे तो वहां पर बिजली चोरी करने को देखकर हैरान रह गए। जिसमें बिजली चोरी करने वालों के द्वारा कटिया डालकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी। जिसको लेकर 21बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए साढ़े सात लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। और विधुत विभाग टीम के द्वारा यह अभियान जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.