शनिवार, 25 सितंबर 2021

कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया पूरी

संदीप मिश्र                      
बरेली। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई। अब छात्रों को सेक्शन अलॉट कर परिचय पत्र दिए जाएंगे, ताकि उनकी कक्षाएं संचालित की जा सकें। इसके लिए छात्रों को प्रवेश के दौरान ऑनलाइन लगाने वाले प्रमाणपत्रों के साथ बुलाया गया है।
ताकि उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा सके। 
बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्रों को अलग-अलग तिथि व समय पर बुलाया गया है।
ताकि एक साथ छात्रों की भीड़ न जुटे। इसके अलावा कॉलेज में परीक्षाएं भी चल रही हैं, इससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसलिए एक बार में पंजीकरण और रैंक के हिसाब से सिर्फ 200 छात्रों को ही बुलाया गया है। प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के छात्रों को 25, 27, 29 व 30 सितंबर और 1, 4, 5, 8, 9 व 11 अक्टूबर को कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक, बीएससी बॉयो के छात्रों को 25, 27, 29 व 30 सितंबर को वनस्पति विज्ञान विभाग, बीएससी गणित के छात्रों को 25, 27, 29 व 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को रसायन विज्ञान विभाग में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और बीकॉम के छात्रों को 25, 27, 29 व 30 सितंबर और 1 व 4 अक्टूबर को वाणिज्य विभाग में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बुलाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...