मनोज सिंह ठाकुर
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बनिया में बारिश ना होने के कारण अंधविश्वास के चलते छह मासूम बच्चियों को नग्न कर मुसल पर मेढकी को बांधकर देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए सार्वजनिक रुप से ग्राम में घुमाए जाने के मामले में 6 महिलाओं और वीडियो बनाने वाले दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम बनिया में 4 से 6 वर्ष की मासूम बच्चियों को निर्वस्त्र कर अंधविश्वास के चलते घुमाए जाने के मामले में जबेरा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश के उपरांत जांच किए जाने पर इन बच्चियों की माताओं सहित वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दो युवकों को भी पास्को एक्ट और जेजे एक्ट के तहत कल मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.