मंगलवार, 28 सितंबर 2021

वोट बनवाने के प्रति चलाया जागरुकता अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के संज्ञानुसार सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक ने थानाभवन विधानसभा मे नई वोट बनवाने के प्रति जागरुकता अभियान हसनपुर लुहारी मे चलाया। जिसमे गफ्फार मलक ने युवाओ से कहा कि भाजपा को हराने के लिए युवाओ को नई वोट बनवाकर अखिलेश यादव को नई ताकत देनी होगी। 
सपा के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी ने आगामी 10 अक्तूबर को तीतरो मे होने वाले सम्मलेन मे ज्यादा से ज्यादा थानाभवन विधानसभा की ओर से भीड लेकर चलने को कहा। कफिल चौधरी ने समाजवादी जन सन्देश बूथ यात्रा करने पर अब्दुल गफ्फार मलक एवं रविन्द्र प्रधान जोगी को मिशाल के तोर पर बता कर स्वागत किया,साथ रहे कन्नू मेम्बर,इसरार मलिक,सलीम मलिक,जावेद कुरेशी,कफील चौधरी,नईम प्रधान,फिरोज राई,वसीम चेयरमैन,फारुख चौधरी आदी ग्रामवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...