सोमवार, 13 सितंबर 2021

खेल: एक बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं जताई

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में अगले कुछ समय में एक बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं जताई गई है। बताया जा रहा है कि टीम के मौजूदा कप्तान अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी से हट जाएंगा उसके बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के मैचों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है।
सोमवार को सोशल मीडियां के अलावा खबरिया इलाकों में यह बात तेजी के साथ फैल रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान विराट कोहली संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में अक्टूबर-नवंबर माह के दौरान खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एक दिवसीय और टी-20 के मैचों की कप्तानी से हट जाएंगे। उनके इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर को कन्फर्म करते हुए सूत्रों ने कहा है की 32 वर्षीय विराट कोहली जो इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने अब 34 साल के रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को साझा करने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने पिछले कुछ महीनों के भीतर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। दरअसल बताया जा रहा है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। पिछले काफी समय से महत्वपूर्ण अवसरों पर उनकी बल्लेबाजी भारत को हार के मुहाने पर जाने से नही बचा सकी है। दूसरी तरफ देखा जाए तो भारतीय टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जा रहे विराट कोहली की अगुवाई में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने कोई भी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं जीती है। वर्ष 2022 और 2023 के बीच भारत को दो वर्ल्ड कप यानि वनडे और टी-20 खेलने हैं, ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी अहम मानी जा रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...