अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिलें में एसएसपी पवन कुमार ने एक बार फिर दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। चार चौकी प्रभारियों को हटाकर थानों में भेजा है, तो 24 दारोगा को पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों में तैनात किया है। श्री लाल को थाना मुरादनगर से पुलिस लाइन भेजा है।
अंकित कुमार को थाना मुरादनगर की आइटीएस चौकी प्रभारी, सुरेंद्र सिंह को नगर कोतवाली की किराना मंडी चौकी प्रभारी व यहां तैनात सचिन कुमार को थाना नंदग्राम की मोरटा चौकी प्रभारी, मंजू सिंह को थाना इंदिरापुरम की रामप्रस्थ चौकी का प्रभारी व यहां तैनात यतेंद्र कुमार को थाना इंदिरापुरम की वसुंधरा चौकी का प्रभारी, अजय कुमार शर्मा को साहिबाबाद की करण गेट चौकी का प्रभारी व योगेंद्र सिंह पवार को लोनी की बंथला चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.