रविवार, 26 सितंबर 2021

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त निकला: सीएम

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त आखिर निकल ही आया है। शाम को प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक शाम के समय आयोजित किए जाने वाले समारोह में सात नये कैबिनेट मंत्री सरकार में शामिल किए जाएंगे। कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए जितिन प्रसाद को भी इनाम देते हुए मंत्री पद से नवाजा जाएगा।
रविवार की शाम उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त आखिरकार काफी समय से चल रही गहमागहमी के बाद निकल ही आया है। बताया जा रहा है कि आज शाम 6.00 बजे आयोजित किए जाने वाले समारोह में राज्यपाल सात नये कैबिनेट मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराएंगे। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को मंत्री पद से नवाजा जाएगा। इनके अलावा संजय गौड, पलटू राम, संगीता बिंद, दिनेश खटीक, छत्रपाल गंगवार और धर्मवीर प्रजापति भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। उधर कुछ मौजूदा मंत्रियों को बाहर किए जाने की चर्चाएं भी राजनैतिक हलकों में तेजी के साथ तैर रही हैं। गौरतलब है कि भाजपा की कोर कमेटी की बैठक 2 सितंबर को देर शाम तक मुख्यमंत्री आवास पर चली थी। इस बैठक में राज्यपाल के मनोनयन कोटे से बनने वाले चार विधान परिषद सदस्यों, मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार के अलावा पार्टी के आगामी चुनावी कार्यक्रमों को लेकर गहन चर्चा हुई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों के सम्मेलनों सहित अन्य कार्यक्रमों पर बात हुई।वहीं एमएलसी के नाम लगभग तय हुए। मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों के नाम भी प्रदेश स्तर से तय करके पार्टी हाईकमान को भेज दिए गए थे। हालांकि उसमें एकाध नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई थी। इसके बाद प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह लखनऊ पहुंचे थे। इसके बाद से ही पार्टी की गतिविधियां तेज हो गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...