वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कई देशों में कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी गई है। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक डराने वाली खबर सामने आई है। अमेरिका में कोविड-19 का सबसे खतरनाक वैरिएंट मिला है। इसका नाम R.1 वैरिएंट है।
भले ही दुनिया भर में R.1 वैरिएंट के मरीज कम हों लेकिन इसका खतरा ज्यादा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में भारत में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। कोरोना के वैरिएंट R.1 ने एक बार फिर से दुनिया भर की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
एक्सपर्ट्स ने कोरोना वायरस के इस खतरनाक वैरिएंट के बारे में लोगों को चेतावनी दी है। रिसर्चर्स ने हाल ही में अमेरिका में कोरोना के वैरिएंट R.1 की पहचान की है। एक्सपर्ट्स कहना है कि R.1 वैरिएंट के कम मामलों के बावजूद लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। ये खतरनाक साबित हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.