हरिओम उपाध्याय
बरेली। यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा कल से शुरू हो रही है। इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा के लिए कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिन पर कुल 1961 छात्र परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं की निगरानी के लिए पांच सचल दल भी तैयार किए गए है। जो इन सभी 17 केंद्रों पर निगरानी रखेंगे। बताया जा रहा है कि इन अंक सुधार परीक्षाओं में बोर्ड परीक्षाओं से भी अधिक सख्ती बरती जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए एक परीक्षा मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है।
अधिक संख्या में छात्र अपने रिजल्ट से नहीं है संतुष्ट
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बिना परीक्षा ही घोषित किया गया था। बड़ी संख्या में छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं। जिसकी वजह से छात्रों के लिए बोर्ड ने अंक सुधार परीक्षा का विकल्प दिया। इस परीक्षा को देकर छात्र अपने अंकों में सुधार कर सकते है। प्रभारी डीआईओएस डॉ. सुभाष मौर्या ने बताया कि यदि परीक्षार्थी के इस परीक्षा में अंक मूल परीक्षा से कम आते है तो उसका रिजल्ट मूल परीक्षा वाला ही होगा। यदि छात्र इस परीक्षा में मूल परीक्षा से ज्यादा अंक लेकर आता है तो उसका नया रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.