सोमवार, 6 सितंबर 2021

रुपपुर में किसानों की फसलों को रौंदना शुरू किया

हरिओम उपाध्याय          
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हाथियों ने उत्पात मचा रख है। हाथी फसल और घरों पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। जिससे यहां दहशत बनी हुई है। दरअसल, नेपाल और उत्तराखंड से निकलकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के जरिए हाथी माला रेंज तक पहुंचे हैं।
हाथियों के आने के बाद वन विभाग की टीम उनके पीछे चल रही है। खेतों के पास घरों में हाथी घुसने का प्रयास करने लगे हैं जिससे वहां बच्चों पर जान का खतरा बढ़ गया है। हाथियों ने जब मरौर क्षेत्र के रुपपुर में किसानों की फसलों को रात में रौंदना शुरू किया तो तमाम ग्रामीणों ने एकजुट होकर शोर मचाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद किसानों ने मिलकर हाथियों को खदेड़ दिया था। शाम तक हाथी माधोटांडा रोड के करीब सिद्वबाबा के पास होना बताया गया। वनाधिकारियों ने किसानों को सूचना दी है कि शाम तक हाथियों का झुंड सिद्वबाबा के पास पहुचं सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...